टैरिफ वॉर : एयरटेल का नया अनलिमिटेड वॉइस कॉल ऑफर

By Agrahi
|

रिलायंस जियो से निपटने के लिए टेलिकॉम कंपनियां हर दिन नए प्लान के साथ आ रही हैं। इनमें एयरटेल और बीएसएनएल दो ऐसी कंपनियां हैं जो बेहद तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसी दौड़ में बने रहने के लिए आज एयरटेल ने एक अन्य टैरिफ प्लान पेश किया है। यह प्लान रिलायंस जियो के 149 रुपए के एक एसटीवी रिचार्ज पर अनलिमिटेड फ्री कॉल्स के ऑफर से मिलता जुलता है।

जियो 4जी सिम चाहिए, ऐसे खरीदें ऑनलाइन वो भी मुफ्त!जियो 4जी सिम चाहिए, ऐसे खरीदें ऑनलाइन वो भी मुफ्त!

एयरटेल का यह प्लान 148 रुपए का है। इसमें एक एसटीवी रिचार्ज पर आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलेंगी। ध्यान रहे यह अनलिमिटेड इंटरनेट बेस्ड वॉइस कॉल हैं। चलिए हम आपको बताते हैं आप कैसे इस प्लान को ले सकते हैं।

24 रुपए में पाएं 28 दिनों का इंटरनेट डाटा!24 रुपए में पाएं 28 दिनों का इंटरनेट डाटा!

यूएसएसडी कॉड डायल करें

यूएसएसडी कॉड डायल करें

सबसे पहले आप अपने एयरटेल प्रीपेड नंबर वाले स्मार्टफोन से यूएसएसडी कोड *121*1# डायल करें।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

1 प्रेस करें

1 प्रेस करें

इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा आपको यहाँ पर 1 प्रेस करना है और पैक को कन्फर्म करना है।

शुल्क काटने का मैसेज
 

शुल्क काटने का मैसेज

अब आपसे आपके एयरटेल नंबर पर पैक को एक्टिवेट करने के लिए कहा जाएगा। 1 प्रेस करें आपको अपने टेलिकॉम से मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके बैलेंस से पैक का शुल्क काट लिया जाएगा।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

माय एयरटेल अपडेट

माय एयरटेल अपडेट

अपडेट हुई माय एयरटेल एप में अब एक नया सेक्शन है जो कि एयरटेल एप्स है, इसमें कई अन्य फीचर्स हैं। इस नए वर्जन में आपके पास इसे डाउनलोड और अपडेट करने के कई कारण हैं।

एयरटेल का वी-फाइबर ब्रॉडबैंड

एयरटेल का वी-फाइबर ब्रॉडबैंड

कुछ ही दिन पहले एयरटेल की वी-फाइबर टेक्नोलॉजी पेश की है। इसमें उम्मीद है कि स्पीड 100एमबीपीएस हो जएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Tariff War Gets Better: Airtel offers Unlimited Voice Calls At Just Rs. 148. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X