टाटा डोकोमो ने लांच किया फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग प्‍लान

|

टाटा डोकोमो ने पोस्‍ट पेड यूजरों के लिए अनलिमिटेड 1299 प्‍लान लांच किया है नया प्‍लान सीडीएमए यूजरों के लिए लांच किया गया है। नए प्‍लान की मदद से यूजर किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन में अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी प्‍लान में 3जीबी इंटरनेट डेटा और 3,000 फ्री लोकल फ्री लोकल और नेशनल एसएमएस भी दे रही है।

पढ़ें: टाटा डोकोमो ने सस्‍ते किए 2जी और 3जी डेटा प्‍लान

कंपनी के अनुसार अगर यूजर फ्री डेटा लिमिट या फिर कॉल लिमिट से आगे निकल जाता है तो इसके लिए यूजर को 0.3 पैसे एक एमबी चार्ज देना होगा, वहीं कॉलिंग के लिए 1.50 पैसे नैशनल और 1 रुपए लोकल एसएमएस के देने होंगे। इसके अलावा अगर यूजर इंटरनेशनल एसएमएस करता है तो उसके लिए उसे 5 रुपए का चार्ज देना होगा।

पढ़ें:प्रीपेड एयरटेल मोबाइल में ऑनलाइन रिचार्ज करें ये वाउचर

आईए जानते हैं टाटा डोकोमो के कुछ प्री पेड प्‍लानों के बारे में (कर्नाटका सर्किल)

Tata Docomo prepaid plans

Tata Docomo prepaid plans

666 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड लोकल कॉल किसी भी नेटर्वक पर 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ।

510 रुपए के रिचार्ज पर 510रुपए का फुल टॉक टाइम 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ।

 

 

Tata Docomo prepaid plans

Tata Docomo prepaid plans

510 रुपए के रिचार्ज पर 510रुपए का फुल टॉक टाइम 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ।

250 रुपए के रिचार्ज पर 250 रुपए का फुल टॉक टाइम

 

Tata Docomo prepaid plans
 

Tata Docomo prepaid plans

247 रुपए के रिचार्ज पर 1.2 लाख सेकेंड यानी 2000 मिनट लोकल टॉक टाइम और 700 मिनट एसटीडी कॉल टॉक टाइम 30 दिनों की वैलेडिटी के साथ ।

200 रुपए के रिचार्ज पर 200 रुपए का फुल टॉक टाइम

 

Tata Docomo prepaid plans

Tata Docomo prepaid plans

123 के रिचार्ज पर रात 10 बजे से लेकर 6 बजे तक कोई चार्ज नहीं अगले दिन 1पैसा पर सेकेंड की दर से 6बजे से लेकर 10 बजे तक कॉल दर 30 दिनों की वैलेडिटी

98 रुपए के रिचार्ज पर 1पैसा पर 6 सेकेंड की कॉल दर और फ्री एसएमएस

 

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X