स्टूडेंट्स हैं तो ये लीजिए 10 बेस्ट इंटरनेट प्लान

By Agrahi
|

रिलायंस जियो के सस्ते इंटरनेट प्लान हर यूज़र को पसंद आए हैं। कंपनी ने काफी कम कीमत में अधिक डाटा ऑफर कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। रिलायंस जियो की कमर्शियल लॉन्च के दौरान कंपनी ने एलान किया था कि स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर दिया जाएगा। जिसमें स्टूडेंट्स को 25 प्रतिशत अधिक डाटा मिलेगा।

1जीबी की कीमत में 10जीबी डाटा, आ गए यूज़र्स के अच्छे दिन1जीबी की कीमत में 10जीबी डाटा, आ गए यूज़र्स के अच्छे दिन

भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स में अधिकतर स्टूडेंट्स हैं। जाहिर है स्टूडेंट्स के लिए ऐसे प्लान फायदेमंद होते हैं जो कम रुपए में अधिक इंटरनेट डाटा ऑफर करें।

'मिस्ड कॉल' दें और फ्री पाएं 4जी इंटरनेट डाटा!'मिस्ड कॉल' दें और फ्री पाएं 4जी इंटरनेट डाटा!

आज गिज़बॉट ऐसे ही 10 शानदार इंटरनेट डाटा के ऑफर की लिस्ट लेकर आया है जो स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट हैं। इस लिस्ट में आपको एयरटेल, आईडिया, बीएसएनएल से लेकर टाटा फोटोन और एक्ट तक के ऑफर हैं। तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन प्लान्स पर-

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो और इसकी गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस अब तक की सबसे सस्ती मोबाइल इंटरनेट सर्विस हैं। इसमें मोबाइल इंटरनेट प्लान 3 महीनों के लिए मुफ्त है जिनमें 4जीबी प्रतिदिन की लिमिट है। इसका ब्रॉडबैंड गीगाफाइबर टैरिफ 400 रुपए अनलिमिटेड डाटा ऑफर से शुरू होता है।

बीएसएनएल

बीएसएनएल

रिलायंस जियो के बाद बीएसएनएल भी इन दिनों काफी चर्चाओं में है। इसका 249 रुपए का अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान काफी शानदार है, इसमें 300जीबी महीने की लिमिट है।

एयरटेल

एयरटेल

रिलायंस जियो की ही टक्कर में भारती एयरटेल ने 1,498 रुपए का प्लान पेश किया है जिसमें आपको 1जीबी 4जी/3जी डाटा मिलता है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों कि है। इस ऑफर में जब आप 1जीबी डाटा इस्तेमाल कर लेंगे तब आपको केवल 51 रुओएय के रिचार्ज पर 1जीबी डाटा मिलेगा, जो कि 12 महीनों के लिए है।

वोडाफ़ोन फ्लेक्स

वोडाफ़ोन फ्लेक्स

रिलायंस जियो, बीएसएनएल और एयरटेल ने काफी शानदार 3जी और 4जी प्लान यूज़र्स को दिए हैं। वोडाफोन ने भी अपनी एक नई फ्लेक्स स्कीम पेश की है। इसमें 1 फ्लेक्स का मतलब 1एमबी डाटा और 1 मिनट इनकमिंग कॉल है। यह प्लान 119 रुपए से शुरू होता है और 399 रुपए तक है, जिसमें आपको 1,750 फ्लेक्स मिलेंगे।

टाटा डोकोमो

टाटा डोकोमो

टाटा डोकोमो में कई तरह के ऑफर्स हैं। इसका 3जी प्लान 8 रुपए से शुरू है और 1299 रुपए तक है। जिसकी वैलिडिटी 28 तक है और इसमें अनलिमिटेड 3जी डाटा मिलता है।

एयरसेल

एयरसेल

एयरसेल में 40 एमबी 3जी डाटा 1 दिन के लिए केवल 8 रुपए में मिलता है। इसका सबसे महंगा टैरिफ 1697 रुएप्य का है, जिसमें 20जीबी डाटा 28 दिनों के लिए उपलब्ध है। इसका सबसे अच्छा डाटा प्लान 175 रुपए का है, जो 1जीबी 3जी डाटा ऑफर करता है।

आईडिया

आईडिया

आईडिया 150 रुपए में 1जीबी डाटा 15 दिनों के लिए देता है। इसमें 1.25 जीबी 3जी डाटा 299 रुपए में मिलता है। जो कि स्टूडेंट्स के लिए काफी शानदार भी है। यदि आप लम्बे समय तक के लिए प्लान चाहते हैं तो आप 952 रुपए में 3 महीने के लिए 4जीबी 3जी डाटा ले सकते हैं।

टाटा फोटोन

टाटा फोटोन

टाटा फोटोन 655 रुपए में 3.5 जीबी डाटा 45 दिनों के लिए देता है। इसका 1 साल का प्लान 4999 रुपए का है जो कि 30जीबी डाटा लिमिट के साथ आता है। यदि एक महीने प्लान चाहिए तो 2.5जीबी डाटा प्लान 455 रुपए में है।

एमटीएस

एमटीएस

एमटीएस ब्लेज़ यूज़र्स को 101 रुपए में 200 एमबी डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। साथ ही इसमें 1599 रुपए में 28जीबी डाटा 28 दिनों के लिए है।

एक्ट फाइबर नेट

एक्ट फाइबर नेट

एक्ट फाइबर नेट में हाल ही में एक प्लान पेश हुआ है जिसमें 1999 रुपेटी में 100 एमबीपीएस स्पीड इंटरनेट डाटा मिलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Top 10 Internet Plans for Students in India. Read more in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X