Jio Phone में भी अब डाउनलोड हो पाएगा Aarogya Setu App


इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया एक बहुत बड़ी महामारी से लड़ रही है। इस बीमारी का नाम कोरोना वायरस है, जो आजकल चारों तरफ गूंज रहा है। इस बीमारी से लड़ने के लिए भारत की केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतू ( Aarogya Setu ) नाम का ऐप लॉन्च किया है।

Advertisement

जियो फोन में आया आरोग्य सेतू ऐप

आरोग्य सेतू ऐप को अब लोग एंड्रॉयड और एप्पल फोन के साथ KaiOS प्लेटफॉर्म यानि जियो फोन में भी डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें कि अभी तक इस ऐप को सिर्फ एंड्रॉयड और आईओएस फोन में ही डाउनलोड किया जा सकता है। अब आरोग्य सेतू ऐप को जियो फोन चलाने वाले यूज़र्स भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और वो भी कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से बच पाएंगे।

Advertisement

आरोग्य सेतू के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट के जरिए इस नई ख़बर के बारे में जानकारी दी गई है। इस ट्वीट में कहा गया है कि जियो फोन में इस ऐप के आने के बाद करीब 110 मिलियन लोग आरोग्य सेतू ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके COVID-19 से लड़ पाएंगे। इसके अलावा इस ट्वीट में लिखा है कि जियो फोन के दूसरे मॉडल्स में भी इस ऐप को उपलब्ध कराया जाएगा। इस ट्वीट को #SetuMeraBodyguard और #IndiaFightsCorona हैशटैग के साथ लॉन्च किया गया है।

Advertisement

Aarogya Setu ऐप के बारे में...

इस ऐप के जरिए लोग अपने फोन के जरिए ही जांच कर पाते हैं कि वो जिस इलाके में रहते हैं और वो पिछले कुछ दिनों में जहां से आएं हैं, उसके बाद उन्हें कोरोना वायरस होने की संभावना है या नहीं। Aarogya Setu एप कोरोनावायरस को नियंत्रित करने और उसकी जानकारी सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- OnePlus 8 Series के बारे में लीक हुई सारी बातें, फीचर्स से लेकर कीमत तक

यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में भी मदद करेगा। डाउनलोड किए जाने के बाद यह एप पूछता है कि क्या आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी आदि है। यदि आपको ऐसी कोई समस्या नहीं है, तो आप ग्रीन जोन में रहेंगे।

Advertisement

एप ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है। जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाते हैं। यह एप ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है। जब आप किसी के पास खड़े हैं और पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तो यह एप आपको तुरंत सतर्क कर देगा। ऐसे में आप अपनी जांच सुनिश्चित करवा सकते हैं। यह एप आपको हॉट स्पॉट की सूचना भी दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें।

Best Mobiles in India

English Summary

Now people will be able to download the Arogya Setu app on the KaiOS platform ie Jio phone along with Android and Apple phones. Let me tell you that so far this app can only be downloaded in Android and iOS phones. Now users of Jio phones running Arogya Setu app can also download it in their phones and they will also be able to avoid the dreaded disease like Corona virus.