Aarogya Setu ऐप को 10 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड


इस वक्त कोरोना वायरस से पूरी दुनिया पीड़ित है। इस बीमारी ने हमारे देश भारत की भी कमर तोड़ दी है। इस बीमारी से बचने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतू ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप को लॉन्च किए हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन इस ऐप को 10 करोड़ यूज़र्स अभी तक डाउनलोड कर चुके हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचने के लिए और उसे ट्रैक करने के लिए भारत सरकार ने आरोग्य सेतू ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के लॉन्च होते ही 41 दिनों के भीतर ही 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। इस ऐप को 2 अप्रैल को लॉन्च किया था।

Advertisement

10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतू ऐप

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बुधवार को ट्वीट करके इसका ऐलान किया और कहा कि 10 करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। इस ऐप को भारत सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों के लिए उनके स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना जरूरी कर दिया है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने ये निर्देष देते हुए कहा कि सभी संस्थानों की जिम्मेदारी होगी कि वो अपने सभी कर्मचारियों के फोन में आरोग्य ऐप का इंस्टॉल होना सुनिश्चित करें।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- जानिए क्या है आरोग्य सेतु एप, कोरोना से लड़ने में कैसे करता है आपकी मद्द

इसी तरह लॉकडाउन के दौरान कल यानि 12 मई से पैसेंजर ट्रेन को चालू किया गया है। ट्रेन में यात्रा करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करना काफी जरूरी होगा। इसी तरह से फूड डिलिवरी या किसी भी अन्य जरूरी या गैर जरूरी सामान की डिलिवरी करने वाले वर्कर्स को भी आरोग्य सेतू ऐप को डाउनलोड करना जरूरी है।

Advertisement

Aarogya Setu ऐप के बारे में...

Aarogya Setu एप कोरोनावायरस को नियंत्रित करने और उसकी जानकारी सामान्य लोगों तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है। यह खास एप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में भी मदद करेगा। डाउनलोड किए जाने के बाद यह एप पूछता है कि क्या आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी आदि है। यदि आपको ऐसी कोई समस्या नहीं है, तो आप ग्रीन जोन में रहेंगे।

Advertisement

एप ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है। जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाते हैं। यह एप ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है। जब आप किसी के पास खड़े हैं और पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तो यह एप आपको तुरंत सतर्क कर देगा। ऐसे में आप अपनी जांच सुनिश्चित करवा सकते हैं। यह एप आपको हॉट स्पॉट की सूचना भी दे देगा, ताकि आप रास्ता बदल लें।

Best Mobiles in India

English Summary

Right now the whole world is suffering from Corona virus. This disease has also broken the back of our country India. To avoid this disease, the Government of India launched the Arogya Setu App. It has been a few months since the launch of this app, but 100 million users have downloaded this app so far.