कोरोना वायरस की वजह से व्हाट्सऐप पर 30 नहीं अब सिर्फ 15 सेकेंड का लगेगा वीडियो स्टेटस


WhatsApp में अगर आपको वीडियो स्टेटस लगाना होता है तो आप अधिकतम कितनी सेकेंड का वीडियो स्टेटस लगा सकते हैं। आपका जवाब होगा 30 सेकेंड, लेकिन अब आप व्हाट्सऐप पर सिर्फ 15 सेकेंड का ही वीडियो स्टेट्स लगा पाएंगे।

Advertisement

WABetaInfo के जरिए सबसे पहले इस बदलाव के बारे में जानकारी दी गई है। इस वजह से अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि व्हाट्सऐप स्टेटस पर अब 15 सेकेंड से ज्यादा का वीडियो यूज़र्स नहीं लगा पाएंगे।

Advertisement

कोरोना की वजह से व्हाट्सऐप में बदलाव

आप सोच रह होंगे कि ऐसा क्यों हुआ है। आपको बता दें कि दरअसल कोरोना वायरस की वजह से भारत समेत पूरी दुनिया के लोगों को इस वक्त सिर्फ घरों में रहने का आदेश और सलाह दी गई है। ऐसे में लोगों के पास अपनी बोरियत को खत्म करने के लिए इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करना पड़ रहा है। अब लाज़मी है कि इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से नेटवर्क पर दवाब बढ़ता जा रहा है।

Advertisement

इस बढ़ते दवाब की वजह से ही यूट्यूब और नेटफिलिक्स जैसी कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने कुछ उपाय किए हैं। अब व्हाट्सऐप ने भी अपने ऊपर बढ़ते जा रहे नेटवर्क के दवाब को देखते हुए ये फैसला लिया है कि अब यूज़र्स व्हाट्सऐप स्टेटस में सिर्फ 15 सेकेंड का वीडियो ही अपलोड कर पाएंगे।

अब क्या लिखा आएगा व्हाट्सऐप में

हालांकि ऐसा हो सकता है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के खत्म होने के बाद जब लोग घरों से बाहर निकलेंगे तो इंटरनेट पर दवाब कम होगा और व्हाट्सऐप पर दोबारा से पहले ही तरह 30 सेकेंड का वीडियो स्टेटस अपलोड कर पाएंगे। अगर आप अब 15 सेकेंड के ज्यादा का वीडियो अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाएंगे तो उसमें लिखा हुआ आएगा कि "माई स्टेटस के लिए भेजे गए वीडियो को पहले 15 सेकेंड तक ट्रिम कर दिया जाएगा।

Advertisement

हालांकि ऐसा आपको व्हाट्सऐप में लिखा हुआ दिखाई देगा लेकिन ये जरूरी नहीं है कि आपको पहले 15 सेकेंड को ही ट्रिम करना है, आप किसी भी 15 सेकेंड के हिस्से को ट्रिम करके लगा सकते हैं। इस तरह से ही कोरोना वायरस की वजह से सबकुछ में बदलाव किया जा रहा है। हम आपको कोरोना वायरस की वजह होने वाली सभी अपडेट और बदलाव के बारे में बताएंगे।

Best Mobiles in India

English Summary

If you have to apply video status in WhatsApp, then you can apply the maximum number of video status. Your answer will be 30 seconds, but now you will be able to put only 15 seconds of video states on WhatsApp. Information about this change is first given through WABetaInfo. Due to this, it has now been confirmed that WhatsApp status will no longer allow more than 15 seconds of video users.