इस ऐप में आप आसानी से देख पाएंगे कोरोना वायरस से जुड़ें WHO के आंकड़ें


कोविड-19 की महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और हम अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। इस वजह से समाचार पत्रों का सर्कुलेशन कम हो गया है तथा समाचार मिलने में परेशानी आ रही है। मौजूदा स्थिति में अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लाईकी ने एक समर्पित डैशबोर्ड 'फाईट कोरोना' प्रस्तुत किया है, जिस पर कोरोना महामारी से सम्बंधित नवीनतम व विश्वसनीय डेटा उपलब्ध है।

Advertisement

बीगो टेक्नॉलॉजी पीटीई लिमिटेड के शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म, लाईकी ने एक एच5 पेज लॉन्च किया है, जिस पर कोरोनावायस पर विस्तृत डेटा, जैसे नए मामलों की संख्या, कुल मामले, ठीक हुए मरीज एवं इससे होने वाली मौतों की संख्या का विवरण मिलेगा। यह डैशबोर्ड में भारत के सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों एवं विभिन्न देशो का विवरण प्रदान करता है। यद्यपि अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी इस तरह का डेटा दिया जा रहा है, लेकिन लाईकी डैशबोर्ड की खासियत यह है कि इसके आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) से लिए गए हैं।

Advertisement

इसमें दिखेंगे WHO के आंकड़ें

आंकड़ों के अलावा इस डैशबोर्ड पर प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों द्वारा इस महामारी के बारे में दी गई खबरें भी मौजूद हैं। इनके अलावा इस सेक्शन में लाईकीयर्स के वीडियो हैं, जो इस वायरस की रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों एवं न किए जाने योग्य बातों के बारे में बताते हैं। इसमें कोविड-19 के खिलाफ फैली भ्रांतियों को तोड़ने के प्रयास भी किए गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस अपडेट: दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया एक कोरोना हेल्पलाइन व्हाट्सऐप नंबर

इस अभियान के बारे में लाईकी के प्रवक्ता, माईक ओंग ने कहा, ''कोविड-19 ने मानवता पर एक बड़ा संकट उत्पन्न कर दिया है। इस पर एक समर्पित सेक्शन प्रस्तुत करने का विचार लोगों को विश्वसनीय व उपयोगी जानकारी प्रदान करने के लिए आया। लाईकी युवाओं के बीच लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स में से एक है। हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

Advertisement

कोरोना से लड़ना है

इस शॉर्ट वीडियो ऐप पर कोरोना से संबंधित काफी हैशटैग्स हैं, जो इस प्लेटफॉर्म के ट्रेंड में भी शुमार हैं। इस तरह का ट्रेंड होता हुआ एक हैशटैग #FightCorona है, जिसे 102 मिलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। एक अन्य हैशटैग #CoronaFactAndRumours का उद्देश्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फल रही भ्रांतियों को तोड़ना है।

यह भी पढ़ें:- कोरोना वायरस को ट्रैक करने के लिए भारत सरकार ने लॉन्च किया "Aarogya Setu" App

यह महामारी 185 देशों में फैल चुकी है तथा सबसे ज्यादा विकसित देश, जैसे अमेरिका और इटली इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारत में भी स्थिति गंभीर है तथा सरकार ने कोरोना से लड़ाई के लिए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाऊन की घोषणा की है।

Best Mobiles in India

English Summary

Likee has launched an H5 page, on which detailed data on the coronavias, such as the number of new cases, total cases, cured patients and the number of deaths due to it, will be found. It provides details of all states, union territories and different countries in India in the dashboard.