टॉप ब्रांड स्मार्टफोन पर यहां मिल रहा है 26,000 रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट


पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए बिग शॉपिंग डेज सेल ला रहा है। ये सेल 13 मई से शुरू होगी और 16 मई तक चलेगी। चार दिनों तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, पावर बैंक, टैबलेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पर काफी ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा।

Advertisement

अगर आप स्मार्टफोन खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल में प्रीमियम फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन को अपनी कीमत पर खऱीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में टॉप ब्रांड स्मार्टफोन जैसे गूगल, आसुस और सैमसंग जैसे स्मार्टफोन को 26000 रुपए तक के डिस्काउंट के साथ खऱीदा जा सकता है।

Advertisement

अपने इस आर्टीकल में यहां हम फ्लिपकार्ट सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिलने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Google Pixel 2 XL

MRP: Rs 61,000 Offer Price: Rs 34,999

यह फोन 6 इंच की OLED QHD स्क्रीन के साथ आता है। इसमें एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1440*2880 पिक्सल है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 2.35GHz + 1।9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। फोन की बैटरी 3520mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8.0 oreo है। इस फोन में कैमरा 12.2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, NFC आदि ऑप्शन हैं।

Google assistant की मदद से बिना टाइप किए भेजें व्हाट्सऐप मैसेज
Google Pixel 2

MRP: Rs 61,000 Offer Price: Rs 34,999

Pixel 2 सबसे पहले बात करते हैं Pixel 2 स्मार्टफोन की। यह फोन 5 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। इसमें कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 100,000:1 है जबकि इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है और इसका रेसोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 2।35GHz + 1।9 GHz, 64 बिट ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, अड्रेनो 540 GPU और 4जीबी रैम के साथ आता है। इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज भी दी गई है। फोन की बैटरी 2700mAh पॉवर की है और इसमें एंड्रायड 8।0 oreo है। इस फोन में कैमरा 12।2MP रियर कैमरा है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Infinix note 4

MRP: Rs 8,999 Offer Price: Rs 6,999

इंफिनिक्स नोट 4 स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुलएचडी 1080पी डिस्प्ले है और इसका प्रोसेसर 1.3GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटी6753 एसओसी है। इसमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी रोम है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट ओएस पर काम करता करता है, इस फोन में 4300mAh बैटरी है।

Samsung Galaxy on NXT

MRP: Rs 17,900 Offer Price: Rs 10,999

सैमसंग का स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 1.6GHz ऑक्टा कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है। फोन में 3जीबी की रैम है। इस फोन का रियर कैमरा 13 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। ये फोन एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 सैमसंग कस्टम UI पर रन करता है। सैमसंग के इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉक टाइम देती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11एन और वाई-फाई डायरेक्ट ऑप्शन हैं।

Samsung Galaxy on MAX

MRP: Rs 16,900 Offer Price: Rs 11,900

सैमसंग का स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स 5.7 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इस फोन की बड़ी डिस्प्ले वीडियो देखने और गेम खेलने के शौकीनों को बेहद पसंद आएगी। इस हैंडसेट में ऑक्टा कोर मीडियाटेक एमटीके पी25 एसओसी प्रोसेसर है, जो कि 2.39GHz और 1.69 GHz क्लॉक के साथ आता है। सैमसंग ने अपने इस बिग डिस्प्ले स्मार्टफोन में 4जीबी की बड़ी रैम दी है। जो कि फोन की प्रोसेसिंग पॉवर को अच्छा सपोर्ट देती है। साथ ही इस फोन में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बड़ा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स में 13 मेगापिक्सल सेंसर दिया है, इसके साथ इसमें है एलईडी फ़्लैश लाइट भी। फोन का फ्रंट और बैक दोनों कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट सेंसर में f/1.9 अपर्चर लेंस है और रियर सेंसर में f/1.7 अपर्चर लेंस है। कंपनी का दावा है कि यह फोन शानदार लो लाइट फोटोग्राफी करता है। इस स्मार्टफोन में 4जी VoLTE के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो यूएसबी पोप्र्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 3300mAh पॉवर की है।

Asus Zenfone 3s MAX

MRP: Rs 14,999 Offer Price: Rs 7,499

स्मार्टफोन में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले तथा स्लीक मेटल बॉडी व 2.5डी ग्लास लगा है। इस स्मार्टफोन में 1.5 गीगा हट्र्ज ओक्टा-कोर 64-बीट प्रोसेसर और तीन जीबी रैम लगी है, जिसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमरी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से दो टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 13 मेगापिक्सल मास्टर 3.0 प्राइमरी कैमरा लगा है, जो फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस, एफ/2.0 अपरचर तथा ड्यूअल एलईडी रियल-टोन फ्लैश से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है, जो 85-डिग्री वाइड फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है और एचडीअर मोड तथा लो-लाइट मोड के साथ आता है। जेनफोन 3एस मैक्स में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और यह जेनयूआई3 तथा एंड्रॉयड 7.0 मार्शमैलो नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। जेनफोन 3एस मैक्स में दमदार 5000mAh बैटरी दी है।

Best Mobiles in India

English Summary

Flipkart has announced its Big Shopping Days sale. The sale will run starting May 13 till May 16. The four-day sale will offer heavy discounts on smartphoens like Google Pixel 2 XL, Honor 9 Lite, Oppo F7, Zenfone 3s MAX and more.