इंस्टाग्राम को सिर्फ एक घंटे में ही हटाना पड़ा अपना नया फीचर


सोशल मीडिया हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम अपना पूरा दिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में बीता देते हैं।फेसबुक के स्वामित्व वाले लोकप्रिय इंस्टाग्राम आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप है। इस ऐप का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है। इंस्टाग्राम भी अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए आए दिन नए नए फीचर्स को ऐड करता रहता है। फीचर्स की बात की जाए तो इस बार कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी देखा नहीं गया था।

Advertisement

बता दें, इंस्टाग्राम को महज एक घंटे में ही अपने नए फीचर से पुराने फीचर पर लौटना पड़ा। दरअसल यूजर्स को इंस्टाग्राम का नया फीचर बिल्कुल पसंद नहीं आया। जिसके बाद कंपनी ने अपने नए फीचर को हटा कर पुराना फीचर दोबारा पेश कर दिया। बता दें, इंस्टाग्राम के लेटेस्ट अपडेट में स्क्रोलिंग के बजाए टैप फीचर नजर आने लगा। यह फीचर यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- फेसबुक की तरह अब इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मेसेज में भेजा जा सकेगा GIF

इंस्टाग्राम ने मांगी माफी

इंस्टाग्राम के नए अपडेट के बाद फ्रेंड्स की पिक्चर्स फीड को देखने के लिए स्क्रोलिंग के बजाय टैप करने का ऑप्शन आ रहा था। ऐसा होने के तुरंत बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इंस्टाग्राम के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। ट्विटर पर ट्रोल होने के कारण इंस्टाग्राम ने अपने इस गलती को लेकर माफी मांगी। इसी के साथ इंस्टाग्राम ने इस बात की सफाई भी दी। उन्होंने बताया कि एक बग की वजह से कुछ यूजर्स को आज अपने फीड में बदलाव दिखने लगा। इस पूरे मामले के बाद इंस्टाग्राम ने प्लेटफॉर्म की परेशानी को ठीक किया। अब इंस्टाग्राम पहले की तरह ही काम कर रहा है।

Advertisement

नए फीचर की परेशानी

इंस्टाग्राम के इस नए बग से यूजर्स को अगली पिक्चर या विडियो पर जाने के लिए सीधे-सीधे स्क्रोल करने के बजाय दाएं या बाएं टैप करना पड़ रहा था। जिसके चलते यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। परेशानी ठीक करने के साथ ही कंपनी ने अपने यूजर्स से माफी मांगी।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Instagram had to return to the old feature in just one hour with its new feature. Actually users did not like the new features of the Instagram. After which the company has removed its new feature and re-introduced the old feature. Let's say, the latest update of the Instagram shows the tap feature instead of scrolling.