रिलायंस जियो के कुछ शानदार प्लान, कौन सा प्लान है आपके लिए खास


रिलायंस जियो को टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखे 2 साल पूरे हो चुके हैं। जियो ने आते ही पूरे टेलिकॉम बाजार में तुफान ला दिया। रिलायंस जियो की सस्ती पेशकश और आकर्षक ऑफर लोगों का ध्यान हमेशा से अपनी तरफ खीचंते आए हैं। रिलायंस जियो अन्य लाभों के साथ बड़े पैमाने पर फ्री डेटा, फ्री कॉलिंग की पेशकश कर रहा है, जो जियो के आने से पहले काफी मुश्किल माना जाता था।

Advertisement

रिलायंस जियो के आने के बाद बाकी टेलिकॉम कंपनियों ने भी जियो को टक्कर देने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव किए। जिसके चलते अब हम टेलिकॉम सेक्टर में काफी बदलाव देख सकते हैंं। इस बदलाव से ग्राहकों को काफी फायदा पहुंचा है। रिलायंस जियो अभी भी अपने ग्राहकों को अपने कॉम्बो प्लान बेच रही है। जो फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य लाभों के साथ हर दिन 1.5 जीबी से 5 जीबी डेटा उपलब्ध करा रही है। बता दें, जियो के पास 448 रुपये का प्रीपेड प्लान है जो यूजर्स को 168 जीबी 4 जी डेटा उपलब्ध कराता है। यह प्लान हाल में सभी टेलको के प्लान से ज्यादा पेशकश कर रही है। सभी विकल्पों में से 2GB मिलने वाला डेटा पैक सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है। जो कम कीमत में सभी जरुरी बेनिफिट के साथ आता है।

Advertisement

रिलायंस जियो का 198 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह रिलायंस जियो की सबसे सस्ता प्लान है जो ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी 4 जी डेटा उपलब्ध कराती है। इस प्लान के तहत, रिलायंस जियो यूजर्स को 28 जीबी की वैधता के साथ 2 जीबी 4 जी डेटा पेश कराता है। जिसका अर्थ है कि उन्हें 42 जीबी के विपरीत कुल 56 जीबी डेटा तक पहुंच प्राप्त होती है। बता दें, 2 जीबी दैनिक एफयूपी उपयोग के बाद डेटा स्पीड 64kbps तक गिर जाती है। इसी के साथ-साथ प्लान में हर दिन 100 एसएमएस, फ्री अनलिमिटेड नेशनल और रोमिंग कॉल भी दी जा रही हैं। साथ ही रिलायंस जियो के ऐप्स की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।

Advertisement

रिलायंस जियो का 398 रुपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो का यह प्लान भी 2 जीबी 4 जी डेटा के साथ आता है। हालांकि, एक बड़े मूल्य टैग के साथ, यह प्लान ग्राहकों को 140 जीबी कुल डेटा प्रदान करती है। साथ ही यह प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। जियो के प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और रिलायंस जियो सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।

Advertisement

रिलायंस जियो का 448 रुपये का प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो का यह प्लान उन यूजर्स के लिए आदर्श है जो हर दिन लगभग 2 जीबी डेटा का उपयोग करते हैं। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। जो पूरी वैधता अवधि में कुल 168 जीबी डेटा प्रदान करता है। रिलायंस जियो के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को फ्री अनलिमिटेड नेशनल और रोमिंग कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और जियोटीवी, जियोम्यूजिक, जियो सिनेमा ऐप जैसे ऐप्स तक पहुंच भी मिलती है।

Advertisement

रिलायंस जियो का 498 रुपये का प्रीपेड प्लान

यह रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्लान है। यह प्लान 91 दिनों की सबसे ज्यादा वैधता के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में 182 जीबी डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाकी प्लान्स की तरह, इस प्लान में एफयूपी उपयोग के बाद स्पीड 64 केबीपीएस तक गिर जाती है। हालांकि प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस और रिलायंस जियो के ऐप्स की सब्सक्रिप्शन जैसे लाभ भी दिए जा रहे हैं।

Advertisement

Jio के 4 नए प्रीपेड प्लान, 90 दिनों से 360 दिनों की वैधता के साथ

अगर हम रिलायंस जियो के इन प्लान में से सबसे किफायती विकल्प की बात करें तो रिलायंस जियो का 498 रुपये की प्रीपेड प्लान सबसे बेस्ट ऑपशन माना जाता है। यह प्लान तीन महीनों के लिए फ्री कॉलिंग और डेटा पेश करता है। जिससे बार बार रिचार्ज कराने की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, अगर आप यात्रा करते समय या किसी भी कारण से केवल एक महीने के लिए भारी डेटा का उपयोग करना चाहते हैं, तो 198 रुपये की प्रीपेड प्लान आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता है।

Best Mobiles in India

English Summary

Reliance Jio is still selling its combo plan to its customers. With free unlimited calling and other benefits, it is providing 5 GB data from 1.5 GB every day. Say, Geo has a prepaid plan of Rs 448, which provides 168 GB 4G data to users. Let's tell you about some of the best live plans.