नौकरी ढूंढने के लिए काफी मददगार हैं ये ऐप्‍स


हमारे करियर को आगे बढ़ाने के लिए जॉब बदलना बेहद जरूरी है। लेकि‍न बिना सोर्स और जान-पहचान के हर किसी सेक्‍टर में जॉब मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि यह इतना भी मुश्किल नहीं है। ऐसी कई जॉब्‍स वेबसाइट और एप्‍स मौजूद हैं जहां आप अपनी प्रोफाइल बनाकर नौकरी के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं।

Advertisement

इन ऐप्‍स को आप फोन में इंस्‍टॉल कर लें, ताकि आपकी फिल्ड से मिली - जॉब वैकेंसी के लिए आप यहां से अप्‍लाई कर सकते हैं।आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से इन ऐप्‍स को डाउनलोड कर सकते हैं। आइए इन ऐप्‍स के बारे में जानते हैं।

Advertisement

Indeed.com जॉब App

Indeed एक बहुत ही बेहतरीन जॉब ऐप है। इसमें आप अपना रेज़्यूमे अपलोड कर सकते हैं और आसानी से जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले इसकी साइट indeed.com बनी थी, जो काफी फेमस है, लेकिन अब इसकी ऐप भी लोगों को काफी पसंद आ रही है। आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर रिज्यूमे यहां अपलोड करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करना होता है। आप Engineering, Medical Marketing and Teaching किसी भी फील्ड से संबंधित जॉब को आसानी से सर्च कर सकते हैं।

Advertisement

LinkedIn app

लिंक्डइन ऐप एक हाई लेवल की बिजनेस और रोजगार पर आधारित सर्विस बेस्‍ट ऐ है। आप इसे कंम्‍पयूटर और मोबाइल ऐप दोनों में चला सकते हैं। प्रोफेशल फील्‍ड में यह ऐप काफी लोक‍प्रिय है। इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल नेटवर्किंग के लिए किया जाता है। इस सर्विस में नियोक्ता जॉब पोस्ट करते हैं और नौकरी तलाश करने वाले उम्मीदवार अपना बायोडेटा पोस्ट करते हैं। आप भी इस पर अपना अकाउंट बनाकर यहां से जॉब पा सकते हैं। बता 28 दिसंबर 2002 को लिंक्डइन की स्थापना की गई। यह सर्विस 5 मई 2003 को लॉन्च की गई।

Advertisement

Monster app

Monster के ऐड तो आपने पहले टीवी पर भी कई देखे होंगे। यह भी एक हाई लेवल ऐप है यदि आपका एक्‍सप‍िरियंस काफी अच्‍छा है तो आपके लिए ये ऐप बेस्‍ट है। आपको यहां से नौकरी आसानी से मिल जाएगी। Monster एप को यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यहां आप अपने फील्‍ड से संबंधित ड‍िटेल डालें और नोटिफिकेशन को भी ऑन रखें। ताकि आपके मतलब की किसी भी जॉब के बारे में आपको पता चलता रहे।

Advertisement

Naukri.com App

यह सबसे सरल और लोकप्रिय ऐप में से एक है। इस ऐप के जरिए सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी सवरती है और वे आगे बढ़ते हैं। इस App पर आप बेहतर नौकरी पाने के सपने को पूरा कर सकते हैं। सबसे पहले आपको Naukri.com के App पर अपनी प्रोफाइल बनाकर Resume अपलोड करना होता है।आपको अपने पसंद के शहर और अपनी स्किल्‍स सभी कुछ इसमें भरकर अपना रेज़्यूमे भी इसमें अपलोड करना है। आप चाहें तो प्रोफाइल बनाने के बाद आप जिस फील्ड मे जॉब सर्च कर रहे उस फील्ड की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

Glassdoor App

Glassdoor भी एक जॉब देने वाली ऐप है। यह मुख्‍य रूप से यूजर्स को कंपनि‍यों के अंदर की जानकारी देती है। आप इस ऐप पर आप न केवल लेटेस्‍ट जॉब लि‍स्‍टिं‍ग देख सकते हैं, बल्‍कि आप कंपनी रि‍व्‍यू और वह कि‍तना पे करती है, यह भी चेक कर सकते हैं। इसके जरिए आपको उस कंपनी के बारे में अच्‍छे से जानकारी मिल पाएगी। इस उसी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा रि‍व्‍यू पोस्‍ट किए जाते हैं। इसके अलावा, Glassdoor पर दूसरे लोगों के इंटरव्‍यू एक्‍सपीरि‍यंस का रि‍व्‍यू भी मि‍लता है। इससे आप अपने इंटरव्‍यू के लि‍ए भी तैयारी कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

There are many jobs websites and apps where you can apply for a job by creating your profile. You can install these apps in the phone so that your field comes from - you can apply for job vacancies from here. You can download these apps from the Google Play Store. Let's know about these apps.