चोर को चोरी करने से पहले ही पहचान लेगा यह कैमरा


अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां चोरों ने आतंक मचा रखा है, तो आपके लिए यह ख़बर काफी काम की है। आप चोरों से सुरक्षित रहने के लिए आमतौर पर क्या करते हैं...? आप इसके लिए ज्यादातर सीसीटीवी कैमरों का प्रयोग करते होंगे। हमने हाल ही में आपको सीसीटीवी कैमरों के सभी प्रकार के बारे में विस्तार से बताया भी था। हालांकि सीसीटीवी कैमरों के होने के बाद भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है।

Advertisement

अब तकनीक की दुनिया ने एक ऐसे कैमरे का अविष्कार किया है जो चोरों का इलाज करने में सक्षम होगा। दरअसल, एक ऐसा कैमरा बनाया गया है, जो चोरी करने से पहले ही चोर को पकड़वाने में मदद करेगा। ब्लूमबर्ग की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार नया विकसित किए गया सिक्योरिटी कैमरा चोरों को उनके उनकी हरकतों और उनकी चाल को देखकर पहचान लेता है कि वो चोर है। इस सिक्योरिटी कैमरा को जापान के एक स्टार्टअप Vaak ने तैयार किया है। यह कैमरा आर्टफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर आधारित है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- CCTV क्या है...? हिंदी में जानिए सीसीटीवी के बारे में हर बात...!

ये सिक्योरिटी कैमरा किसी संदिग्ध व्यक्ति को ट्रैक करता है और ऐप के जरिए स्टोर्स को अलर्ट का मैसेज भेज देता है। फिलहाल जापान की यह स्टार्टअप कंपनी Vaak टोक्यो के कई स्टोर्स में इन सिक्योरिटी कैमरों की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी का कहना है कि अगले तीन सालों में यह टेक्नोलॉजी 1,00,000 स्टोर्स में काम कर रही होगी। कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि इन कैमरों के जरिए शॉपलिफ्टिंग पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- नकली नोट का पहचान करने के लिए आया एक नया स्मार्टफोन ऐप

आपको बता दें कि जापान की इस स्टार्ट अप कंपनी को कई बड़े-बड़े निवेशकों से फंड मिल रहा है। उन्हीं की मदद से कंपनी इस खास तकनीक वाले सिक्योरिटी कैमरा पर काम कर रही है। यह सिक्योरिटी कैमरा बड़े ही शानदार फीचर्स वाला है और इससे अपराध भी कम होंगे और अपराधी भी। हालांकि यह कैमरा कितना कारगार साबित होगा, इसपर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता और कुछ कहना जल्दबाजी भी होगी। अगर यह तकनीक सफल रही तो इसका इस्तेमाल जापान के अलावा दुनिया के दुसरे देशों में भी किया जा सकता है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Now the world of technology has invented a camera that will be capable of treating thieves. Actually, a camera has been built, which will help the thief get caught before he gets stolen. According to a latest Bloomberg report, newly developed security cameras recognize the thieves by observing their actions and their movements.