एमटीएनएल ने लांच किया 3,999 रुपए में एंड्रॉएड टैबलेट



लॉफी (Lofty TZ100 )

लॉफी TZ100 में 7 इंच की स्‍क्रीन दी गई है जो 1024 x 600 पिक्‍सल रेज्‍यूलूशन को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर ओर नजर डालें तो TZ100 में 1 गीगाहर्ट कार्टेक्‍स ए9 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरल मैमोरी के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्‍लॉट दिया गया है जिसकी मदद से टैबलेट में 32 जीबी तक मैमोरी एक्‍पेंड कर सकते हैं। लॉफी TZ100 तीनों टैबलेटों में सबसे हाईइंड मॉडल है जिसकी वजह से इसमें 3 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा, 0.3 मेगा पिक्‍सल का फ्रंट कैमरा और सिम स्‍लॉट की सुविधा मौजूद है, यूजर टैबलेट से वॉयस कॉलिंग भी कर सकता है। टैबलेट में लेटेस्‍ट आईसीएस ओएस दिया गया है। लॉफी TZ100 को कंपनी ने भारतीय बाजार में 10,999 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच किया गया है।

Advertisement

पढ़ें: बर्लिन में चल रहें आईएफए इवेंट के दौरान पेश किए गए स्‍मार्टफोन

Best Mobiles in India

Advertisement