Realme Buds Air के लिए पेश हुआ एक खास Realme Buds Air Iconic Cover


Realme समय-समय पर अपने डिवाइस को लॉन्च करता रहता है। वहीं, यूजर्स आंख बंद करके Realme के प्रोडक्स पर भरोसा करते हैं। कंपनी काफी समय से अपने Buds Air Iconic Cover भी काम कर रही थी, हालांकि कंपनी ने इनके बारें में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की थी।

Advertisement

बता दें, कंपनी ने अपने नए फुली वायरलैस इयरबड्स Realme Buds Air Iconic Cover को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। वहीं कंपनी ने इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही 10,000mAh पावर बैंक के साथ क्लासिक ब्लू कलर के इयरबड्स केयरिंग केस को लॉन्च करने की घोषणा की थी। दोनों प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में लिमिटेड समय के लिए सेल पर आएंगे।

Advertisement

Buds Air Iconic Cover

Realme अपने Buds Air Iconic Cover केस को 399 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च करेगी। वहीं, Realme Buds Air को 28 जनवरी दोपहर 12.30 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कलर की बात करें तो इन्हें, आइकनिक कलर ब्लैक, व्हाइट, येल्लो और क्लासिक ब्लू में लॉन्च किया गया है। इन केस को आप Realme की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart के जरिए खरीद सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Airtel Xstream ग्राहकों के लिए खास ऑफर, जानकर हो जाएंगे हैरान

आइकॉनिक कवर को Realme के लोगो "R" के डिजाइन के साथ पेश किया गया है। जिससे आप इन केस में रियलमी के एयर बड्स को आसानी से फिट कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि केस गिरने पर भी आपके एयर बड्स सुरक्षित रहेंगे और टूटेंगे या बाहर नहीं निकलेंगे। रियलमी के इन शानदार केस को ड्यूरेबल मैटेरियल के साथ तैयार किया गया है।

Advertisement

Realme Buds Air की कीमत

वहीं, कंपनी ने वायरलैस इयरबड्स Realme Buds Air की बात करें तो आप इन्हें 3,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकते हैं। कंपनी के यह इयरबड्स सिंगल चार्ज पर भी 17 घंटे का प्लेबैक ऑफर करते हैं। इसके कुछ अन्य खास फीचर्स की बात करें तो इसमें टच जेस्चर टेक्नोलॉजी दी है जो कि इसे बेहद खास बनाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Redmi 8A: Andorid 10 अपडेट के साथ कम कीमत में सुपर सिस्टम वाला स्मार्टफोन

इस ईयरबड्स के इस टच जेस्चर टेक्नोलॉजी के जरिए आप इसमें दो बार टैब करके म्यूज़िक प्ले कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आप फिर से इसे टच करके पाउज भी कर सकते हैं। वहीं अगर गाना चल रहा है और आप उसे स्किप करना चाहते तो आपको 3 बार टैप करना होगा। इसके अलावा इसे आप दो बार टैप करके ही किसी भी आए हुए इंकमिंग कॉल का जवाब दे सकते हैं।

Advertisement

इसके कुछ खास फीचर्स

इसके अलावा अगर आप इसे दो सेकेंड के लिए प्रेस करके होल्ड करेंगे तो आप गूगल असिस्टेंट या सिरी समेत किसी भी दूसरे वॉयस असिस्टेंट को एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप दोनों ईयरबड्स को एक साथ टर करेंगे तो इसका गेमिंग मोड ऑन हो जाएगा। इस तरह से रियलमी के इस Realme Buds Air में काफी सारी खास बातें हैं और अब कंपनी ने इस ईयरबड्स के लिए खासतौर पर अलग से एक कवर बैग लॉन्च किया है, जिसे खरीदकर आप इसमें अपना ईयरबड्स सुरक्षित रख सकते हैं।

रियलमी के साथ-साथ किसी भी दूसरी कंपनी और टेक जगत की किसी भी ख़बर को पढ़ने और जानने के लिए आप हमारे यानि गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहें। आप हमे फेसबुक पेज और वेरीफाइड हेलो अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप किसी खास टेक टिप्स या ट्रिक्स के बारे में भी जानना चाहते हैं तो आप फेसबुक या हेलो के जरिए मैजेस या कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके द्वारा पूछी गई टेक टिप्स को जरूर बताएंगे।

Best Mobiles in India

English Summary

Realme has introduced its new fully wireless earbuds Realme Buds Air Iconic Cover to the world. At the same time, the company has also revealed its price. The company had earlier this month announced the launch of Classic Blue Color Earbuds Caring Case with 10,000mAh Power Bank.