दुनिया के फर्स्ट टीवी से स्मार्ट टीवी तक की पूरी कहानी


आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको टीवी के बारे में कुछ ऐसी खास बातें बताने जा रहे हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे। हम आपको टीवी के बारे में पुरी कहानी बताएंगे कि टीवी की शुरुआत कब हुई। टीवी की खोज किसने की। टीवी में कैसे बदलाव हुआ। सबसे पहले कौनसा टीवी आया। सबसे पहले टीवी से स्मार्ट टीवी तक के इस पूरे सफर को हम इस आर्टिकल में बताते जा रहे हैं।

Advertisement

सन् 1925 में John Logie Baird ने पहली बार एक मैक्निकल टीवी को बनाकर तैयार किया था। हालांकि इससे पहले भी दुनियाभर के कई खोजकर्ता टीवी बनाने के लिए काम कर रहे थे और उसके बाद भी लगातार टीवी में बदलाव के लिए काम करते रहे हैं। इनके टीवी को पहली बार करीब 1930 के आस-पास बिक्री के लिए मार्केट में पेश किया गया था। हम आपको उस वक्त से लेकर अभी तक में कौन-कौन से टीवी बने हैं, उन सभी के बारे में बताते हैं।

Advertisement

OCTAGON TV - 1928

सन् 1928 के आस-पास एक टीवी बना जिसका नाम OCTAGON था। इस टीवी को अगर आप देखेंगे तो ये आपको एक लकड़ी की अलमारी जैसी दिखाई देगी। आपको बता दें कि इस टीवी को कभी भी पब्लिक में बेचने के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था। इसे प्रयोग के लिए बनाया गया था और खासतौर पर सिर्फ एक्जिबिशन पर पेश किया जाता था।

Baird TV - 1930

इस टीवी को 1930 के आसपास दुनिया के सामने पेश किया गया था। इस टीवी को देखने पर आपको लगेगा कि यह एक लॉकर हैं या किसी पलंग का ऊपरी भाग है। आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला टीवी था जिसे पब्लिक के लिए मार्केट में पेश किया गया था। इस टीवी को John Logie Baird ने बनाया था। इस टीवी के करीब 1000 सेट बनाए गए थे जिसे करीब 26 ब्रिटिश पाउंड की रेट में बेचा गया था। आपको बता दें कि उस वक्त यूज़र्स को टीवी खरीदने के लिए कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करना पड़ता था।

EMYVISOR - 1936

यह टीवी करीब 1936 के आसपास पेश किया गया था। इस टीवी को अगर आप देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि ये कोई माइक्रोस्कोप या टेबल घड़ी है। इसके अलावा ये आपको किसी पुराने म्यूज़िक सिस्टम की भी याद दिलाएगा। इस टीवी में मैगनीफाई लेंस का इस्तेमाल किया गया था और इसके सिर्फ 10 सेट ही बनाए गए थे। आप सोच सकते हैं कि उस वक्त के अमीर लोगों ने इस टीवी को कितने पैसे खर्च करके खरीदा होगा।

MOTOROLA - 1948

इसके बाद बहुत सारे टीवी लगातार आने लगे। दुनियाभर के टीवी मेकर ने बहुत सारे टीवी बनाने शुरू कर दिए थे। 1936 में COSSOR ने एक टीवी बनाया उसके बाद 1938 में MARCONI ने एक टीवी बनाया और फिर 1939 में RCA ने भी एक टीवी बनाया। इसके बाद 1946 में RCA ने एक और नया टीवी बनाया था।

मोटोरोला कंपनी ने भी 1948 में अपना एक टीवी लॉन्च किया जिसके देखकर ऐसा लगता है कि यह एक ड्रोवर या टेबल हो। आजकल के वक्त में अगर ऐसे टीवी आने लगे तो शायद ही इसे कोई खरीदना चाहेगे। हालांकि अगर ये पुराने टीवी किसी को मिल जाए तो जरूर लोग इस खरीदेंगे और संभालकर रखेंगे।

Raytheon - 1949 & 1953

इसके बाद 1949 में Raytheon ने भी एक टीवी लॉन्च किया और उसके बाद बहुत सारे टीवी लॉन्च किए जाने लगे। इसके बाद Raytheon ने 1953 में अपना और दुनिया का पहला कलर टीवी लॉन्च कर दिया था। 

1953 में ही Sharp ने एक टीवी निकाला।
1957 में Roggers एक टीवी बनाया।
1598 में Philco ने एक टीवी बनाकर लॉन्च किया।
1962 में Meidinsha नाम का एक टीवी आया।

PHILCO-FORD - 1973

Philco और ford कंपनी ने मिलकर एक नया टीवी 1973 में लॉन्च किया। इस टीवी को देखकर आपको लगेगा कि शायद 1973 में टीवी का शेप पहली बार वैसा बनाया गया जैसा कि आजकल हम देखते हैं। इस टीवी को आपने कहीं ना कहीं जरूर देखा होगा। यह टीवी उस वक्त काफी अच्छा माना जाता था। पहली बार लोगों ने एक अच्छे डिजाइन वाला टीवी देखा था। इस वजह से इस टीवी को उस वक्त काफी खरीदा भी गया था।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर ऑनलाइन होते हुए भी आपके दोस्तों को दिखेगा लास्ट सीन स्टेट्स

SONY - 1998

इसके बाद टीवी का सिलसिला बढ़ता चला गया। दुनियाभर में एक से बढ़कर एक टीवी लॉन्च होने लगे। उन सभी टीवी के बाद सबसे बड़ा बदलाव 1998 में आया जब सोनी कंपनी ने अपना पहला टीवी लॉन्च किया। सोनी कंपनी का वो टीवी आपने जरूर देखा होगा। इस टीवी को काफी सारे लोगों ने खरीदा था। आपने भी इस टीवी को खरीदा होगा। सोनी कंपनी तो आज के जमाने में भी अपने टीवी और अब तो स्मार्ट टीवी लॉन्च करती है।

Samsung - 2007

सैमसंग कंपनी ने भी 2007 में एक नया टीवी लॉन्च किया जो पुराने टीवी से अलग था। उसका डिजाइन अब एलसीडी का रूप लेने लगा था। उस वक्त सैमसंग कंपनी का वो टीवी काफी लोकप्रिय हुआ और लोगों ने उसे काफी पसंद भी किया था। इसके बाद मार्केट में एलसीडी टीवी भी लॉन्च हुआ और काफी चलन में आया और फिर 2014 के आस-पास दुनिया में पहला एंड्रॉयड टीवी यानि स्मार्ट टीवी भी लॉन्च हो गया जो लोगों के काफी सारे काम को काफी आसान करने लगा।

Best Mobiles in India

English Summary

Today, in our article, you are going to tell you some special things about TV that you might not know. We will tell you the complete story about TV that when the TV started. Who searched the TV How did the TV change? Which TV was the first to come. First of all we will tell this whole journey from TV to Smart TV.