शाओमी ने पेश किया स्पेशल वर्ल्ड कप 2019 एडिशन वाला पॉवरबैंक: Mi Power Bank 2i


शाओमी अपने दमदार डिवाइस के लिए जाना जाता है। कंपनी समय समय पर अपने स्मार्टफोन्स के साथ बाकी डिवाइस भी बाजार में उतारती रहती है। कंपनी के पावर बैंक काफी ज्यादा फेमस हैं जो कम कीमत में शानदार सर्विस देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक बार फिर कंपनी ने भारत में अपना एक नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है, जिसे Mi Power Bank 2i नाम दिया गया है।

Advertisement

कंपनी ने अपने 10,000mAh वाले Mi Power Bank 2i को special World Cup 2019 Edition के अंदर लॉन्च किया है। कीमत की बात करें तो पावर बैंक को 999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कलर वेरिएंट की बात करें तो फिलहाल यूजर्स इसे ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसका रेड कलर वेरिएंट अक्टूबर 2018 में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 899 रुपये है। डिवाइस को शाओमी के ऑफशियल ऑनलाइन स्टोर Mi.com से खरीदा जा सकता है।

Advertisement

Mi Power Bank 2i स्पेसिफिकेशन

10,000mAh वाले Mi Power Bank 2i के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इसे स्लीक एनोडाइज्ड एल्युमीनियम अलॉय बॉडी के साथ पेश किया है। Mi Power Bank 2i का न्यू World Cup एडिशन स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा अलग नहीं है। पावर बैंक में ड्यूल USB आउटपुट दिया गया है, जिसके चलते एक साथ दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। पावर बैंक में टू वे फास्ट चार्जिंग दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Apple iTunes हुआ बंद, जानिए इसके बारे में कुछ खास बात

बता दें, इस पावरबैंक का कन्वर्जन रेट 90% से ज्यादा है। कंपनी ने इसमें लो पावर मोड को भी पेश किया है जिसे एक्टीवेट करने के लिए पावर बटन को डबल प्रेस करना होगा। बता दें, इससे पहले इस साल की शुरुआत में शाओमी ने चीन में तीन वायरलैस चार्जिंग एसेसरीज को बाजार में उतारा था, जिसमें Mi 10,000mAh wireless power bank, 20W Mi wireless charger और 20W Mi wireless car charger जैसे प्रॉडक्ट्स को पेश किया गया था।

Advertisement

इसके अलावा भी अगर आप शाओमी के पुराने पॉवरबैंक्स या किसी अन्य कंपनियों के पॉवरबैंक के बारे में हिंदी भाषा में जानना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। शाआप गैजेट्स, टेक्नोलॉजी की सभी ताजा ख़बरों को हिंदी में जानने के लिए गिजबॉट हिंदी से जुड़े रहे। इसके अलावा आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करके भी सभी ख़बरों से अपडेट रह सकते हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

Xiaomi's Power Bank is quite a fame, known for its excellent service in low cost. Once again, the company has launched its own new power bank in India, which has been named as Mi Power Bank 2i. The company launched its 10,000mAh Mi Power Bank 2i in the Special World Cup 2019 Edition.