रोमिंग के दौरान कैसे कम करें डेटा चार्ज



जब कभी हम बाहर जाते है तो सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत रोमिंग के दौरान उठानी पड़ती है क्‍योंकि ऐसे समय में फोन रिसीव करने और कॉल करने दोनों में अच्‍छा खास डेटा और रुपए दोनों खर्च होते हैं। ऐसे में जब भी आप कहीं बाहर फिर चाहें वो राज्‍य के बाहर या फिर देश के बाहर जाएं कुछ बातों का ध्‍यान रखें जिससे आप रोमिंग के दोरान लगने वाला चार्ज कम कर सकते हैं।

1- जब भी कहीं बाहर यानी रोमिंग एरिया में जाएं अपने स्‍मार्टफोन में दिए गए मोबाइल डेटा ऑप्‍शन को ऑफ कर दें। कुछ मोबाइल में दो तरह के ऑप्‍शन होतें है पहला जैसे ही आप रोमिंग में जाएंगे अपने आप आपके मोबाइल इंटरनेट यानी जीपीआरएस ऑफ हो जाएगा और कुछ में जीपीआरस को पूरी तरह ऑफ करना पड़ता है। क्‍योंकि अक्‍सर हमें पता नहीं चलता कि हम रोमिंग में आ गए हैं।

Advertisement

पढ़ें: लैपटॉप से कैसे कनेक्‍ट करें टीवी

Advertisement

Best Mobiles in India

Advertisement