इस तरीके से डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं


अगर कोई आपको व्हाट्सएप मैसेज भेज उसे डिलीट कर देता है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसा इसलिए क्योंकि आप डिलीट किए हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल करना होगा जिसके माध्यम से आप इसका लाभ उठा सकते हैं। नीचे हमने Android में डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ने के तरीके पर एक आसान ट्रिक को आपके समाने पेश किया है।

Advertisement

व्हाट्सएप आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है, इसकी उपयोगिता अब किसी को बताने की जरुरत नहीं रह गई है। संचार के लिए मौजूदा समय में यह सबसे सटीक माध्यम बन गया है। इसमें तमाम अलग फीचर्स हैं जो अन्य किसी मैसेजिंग एप्प में नहीं दिखते। वॉइस कॉल, वीडियो कॉल, मैसेज सब कुछ हम आप यहां आसानी से करते हैं। खैर हम जिस चीज़ के बारे में बात करने जा रहे थे उस टॉपिक पर आते हैं।

Advertisement

डिलीट किए गए मैसेज को कैसे पढ़ें:-

whatsapp ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया था। इसमें किसी को भी व्हॉट्सएप पर भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर-अंदर डिलीट किया जा सकता है। इस फीचर से मैसेज सेंडर और रिसीवर दोनों के पास से डिलीट हो जाता है। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे डिलीट किए गए मैसेज को भी आप पढ़ सकते हैं। डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए यूजर के पास गूगल का एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 2.3 या इससे ऊंचा वर्जन होना चाहिए।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- WhatsApp मैसेज का अॉटोमेटिक रिप्लाई एंड्रॉयड फोन से कैसे भेजें

डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए थर्ड पार्टी ऐप नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) डाउनलोड करनी है। इस ऐप में डिलीट किए गए या आए हुए सभी मैसेज को पढ़ा जा सकता है। डिलीट होने के बाद फोटो, वीडियो या दूसरी फाइल्स को इससे एक्सेस नहीं किया जा सकता है। इसमें केवल व्हॉट्सऐप ही नहीं ब्लकि फोन पर आने वाले हैंगआउट, SMS और दूसरे नोटिफिकेशन्स को देखा जा सकता है।

Advertisement

खैर, 'एंड्रॉइड लॉग' सुविधा प्रत्येक एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर उपलब्ध नहीं है। इसलिए, डिलीट किये गए व्हाट्सएप मैसेजों को पढ़ने के लिए यूजर्स ये आसान स्टेप्स आजमा सकते हैं।-

स्टेप 1- गूगल प्ले स्टोर में जाकर Notisave ऑप्शन सर्च करना होगा। इसे आपको अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा Notisave एक ऐसा ऐप है जो आपकी सभी सूचनाओं को रिकॉर्ड करता है। यह ऐप डिफ़ॉल्ट रूप से सभी अधिसूचनाओं को बचाता है।

Advertisement

स्टेप 2- Notisave इंस्टॉल कर इसे आपको ओपन करना होगा। ये एप आपके स्मार्टफोन में पहले से मौजूद एप को दोबारा इंस्टाल होने से रोकेगा।

स्टेप 3- यह एप आपसे नोटिफिकेशन एक्सेस ग्रांट के लिए पूछेगा, यहां आपको Allow करना होगा।

स्टेप 4- अब आपको अपने सेटिंग्स में जाकर अपने पासकोड को सेट करना होगा। पासकोड सुविधा अन्य उपयोगकर्ताओं को आपके अधिसूचना लॉग तक पहुंचने से प्रतिबंधित कर देगी।

Advertisement

स्टेप 5- अब आपका काम पूरा हुआ, इसके माध्यम से अब सेंडर द्वारा डिलीट मैसेज भी आसानी से पढ़ने को मिल जायेगा।

Best Mobiles in India

English Summary

If someone sends you WhatsApp messages, then you do not have to worry more so that's because you can easily read deleted messages. Below we have presented an easy trick to you on how to read whatsapp message deleted in Android.