ऑनलाइन UAN Number कैसे बनाएँ?


जब आप कर्मचारी भविष्य निधि (एम्प्लोई प्रोविडेंट फंड) में शामिल होते हैं तो UAN Number की आवश्यकता पड़ती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) नियोक्ताओं को अपने पोर्टल के माध्यम से अपने कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन नंबर) बनाने की अनुमति देता है। साथ ही व्यक्तिगत उपयोगकर्ता भी अपना यूएएन नंबर ऑनलाइन बना सकते हैं। अपना 12 अंकों वाला UAN नंबर तैयार होने पर आप अपने एम्प्लोई प्रोविडेंट फंड (EPF) खाते को देख सकते हैं। यह आपको अपनी पासबुक देखने और आपके ईपीएफ खाते में कुल राशि कितनी है भी देखने की सुविधा देता है।

Advertisement

नीचे हम आपको अपना UAN नंबर बनाने की पूरी प्रक्रिया समझा रहे है, आपको उनको फॉलो करते हुए अपना नंबर आसानी बना सकते है।

Advertisement

अपने आधार कार्ड को लॉक कैसे करें?

UAN नंबर ऑनलाइन कैसे बनाएँ?

यूएएन नंबर ऑनलाइन बनाना शुरुआत करने से पहले, आपको अपना आधार नंबर तैयार रखना होगा। आपको अपना मोबाइल फोन भी पास में रखना होगा क्योंकि आपको एक एसएमएस मैसेज के रूप में वन-टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा।

- सबसे पहले तो आपको EPFO के पोर्टल पर मेंबर ई-सेवा पर जाना है।

Advertisement

- इसके बाद Important Link Section में Active UAN पर क्लिक करें।

- अब, आधार विकल्प पर क्लिक करें और फिर अपना आधार नंबर दर्ज करें।

- फिर अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

- और इसके बाद Get Authorization Pin बटन पर क्लिक कर दें।

- अब आपको एक नई स्क्रीन मिलेगी जहां आपको अपने दिए गए विवरण प्रदान किए जाएंगे। आपको सुनिश्चित करना है कि वे सही या नहीं।

Advertisement

- फिर आपको Agree चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा।

- अब, अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।

- Validate OTP पर क्लिक करें और UAN एक्टिवेट करें।

- एक बार पूरा हो जाने पर, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।

बस हो गया काम। इस प्रकार आप भी अपना UAN नंबर ऑनलाइन बना सकते है वो भी छंद मिनटों में।

Advertisement

0 से 5 साल के बच्चों के लिए आधार कार्ड अप्लाई कैसे करें?

इसके बाद आप जहां कहीं भी नौकरी करते है वहाँ जो PF कटता है वो आसानी से यही नंबर EPFO की साइट पर डालकर अपना खाता देख सकते है।

Best Mobiles in India

English Summary

When you join the Employee Provident Fund, a UAN Number is required. The Employees Provident Fund Organization (EPFO) allows employers to create a Universal Account Number (UAN Number) of their employees through its portal.