क्या आप भी टेलीग्राम के इस नोटिफिकेशन फीचर से है परेशान, ऐसे पाएं छुटकारा


- टेलीग्राम पर हम बड़े से बड़ा ग्रुप और चैनल बना सकते है।
- हम अपने मोबाइल नंबर भी हाइड कर सकते हैं।

Advertisement

टेलीग्राम एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से हम लोगों से चैटिंग कर सकते हैं। यह व्हाट्सएप, सिग्नल जैसे अन्य एप्स को टक्कर देता है। इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर हैं जो व्हाट्सएप पर भी नहीं है। Telegram पर बड़े से बड़ा ग्रुप बना सकते हैं या चैनल बना सकते हैं जिसमें हजारों लोगों को जोड़ सकते हैं।

Advertisement

लेकिन हर यूजर एक चीज से परेशान है और वह है टेलीग्राम पर जब कोई नया व्यक्ति जुड़ता है और अगर वह हमारे कांटेक्ट में है तो उसकी नोटिफिकेशन हमें भी मिलती है कि इस बंदे ने टेलीग्राम ज्वाइन किया है जो कि बहुत ही ज्यादा चिड़चिड़ा लगता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे हम ऐसी नोटिफिकेशन से छुटकारा पा सकते हैं।

Advertisement

टेलीग्राम पर नया कॉन्टेक्ट जुडने पर जो नोटिफिकेशन आती है उससे ऐसे पाएँ छुटकारा

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने टेलीग्राम ऐप को अपडेट कर ले। प्ले स्टोर पर जाकर ऐप को अपडेट करें।

स्टेप 2: इसके बाद टेलीग्राम को ओपन करें और ऊपर दिखाई दे रहे तीन लाइन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: यहां आपको Setting में जाना है और सेटिंग में जाने के बाद आपको Notifications and Sounds पर क्लिक करना है।

Advertisement

स्टेप 4: Notifications and Sounds में जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। लेकिन हमें डिसेबल यह करना है कि जब कोई नया कांटेक्ट जुड़े तो उसकी नोटिफिकेशन ना आए।

स्टेप 5: इसके लिए हमें Event सेक्शन में Contact joined Telegram के ऑप्शन के पीछे टॉगल करना है अगर वो ऑन है तो।

बस इतना सा काम था, अब आगे से आपका कोई कॉन्टेक्ट अगर Telegram पर अपना अकाउंट बनायेगा तो आपको कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी।

Advertisement

यदि आप गिज़बॉट हिन्दी के अन्य ट्यूटोरियल आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते है।

Best Mobiles in India

English Summary

Telegram is a messaging app and we can chat with people. It competes with other apps like WhatsApp, Signal. It has many such features which are not even on WhatsApp. You can create the biggest group on Telegram or create a channel in which you can add thousands of people.