Full Movie Video कैसे डाउनलोड करें, अपनाइए यह ट्रिक


कई बार क्या होता है कि हम कोई मूवी देखना चाहते है और वो यूट्यूब पर मिल जाती है लेकिन उसको ऑनलाइन देखना थोड़ा कठिन लगता है क्योंकि वहाँ देखने से बार-बार एड्स भी दिखते है इस कारण फिल्म का पूरा मूड खराब हो जाता है। साथ ही कई बार हमारा इन्टरनेट डेली कोटे का रह जाता है तो हम चाहते है कि उसका इस्तेमाल कोई मूवी डाउनलोड करके करें लेकिन हमें अगर पता ही नहीं हो कि कैसे Full Movie Video को डाउनलोड कर सकते है तो वो सारा डेटा ऐसे ही खराब हो जाता है।

Advertisement

कोई नहीं, आज हम आपको गिजबॉट पर यह बताएँगे कि कैसे आप बड़े से बड़ा वीडियो डाउनलोड करके बाद में देख सकते हो। तो चलिये पोस्ट को पढ़ते रहिए।

Advertisement

ऐसे डाउनलोड करें Full Movie Video

गूगल पर ऐसी बहुत सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट्स है जहाँ से आप फुल मूवी वीडियो डाउनलोड करके जब फ्री हो तब आराम से देख सकते है। आज हम आपको 2 ऐसी वेबसाइटों के बारे में बताएँगे जहाँ से आप सिर्फ यूट्यूब ही नहीं बल्कि दूसरी जगहों के वीडियो भी सिर्फ लिंक डालकर डाउनलोड कर सकते है।

Advertisement

ऐसे करें Instagram Reels Video को मिनटों में डाउनलोड

Savefrom.net

सेव फ्रॉम॰नेट (savefrom.net) यह दुनिया की सबसे टॉप वीडियो डाउनलोडिंग टूल वेबसाइटों में से एक है। इसकी एलेक्सा की रैंकिंग 101 है और महीने के 100 से ज्यादा यूजर्स आते है। इस वेबसाइट से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको किसी ब्राउज़र में Savefrom.net सर्च कर लेना है या सीधे यहाँ क्लिक करके साइट को ओपन कर देना है।

Advertisement

स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने साइट का होम पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: इस पेज में आपके सामने एक खाली बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको वीडियो की लिंक डालनी है।

स्टेप 4: वीडियो की लिंक डालने के बाद आपको सामने दिये गए Download के बटन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 5: फिर थोड़ा लोडिंग होगा और बाद में डाउनलोड के लिए कुछ अलग-अलग साइज में फ़ाइल दिख जाएगी। आपको जो साइज अच्छी लगे उसको क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Advertisement

Pastedownload.com

इसी प्रकार पेस्ट डाउनलोड॰कॉम भी ऐसी ही एक वेबसाइट है जहाँ से आप किसी भी प्रकार का वीडियो लिंक डालकर Download कर सकते है। इस वेबसाइट से कोई भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको इस (pastedownload.com) पर जाना है।

स्टेप 2: फिर आपके सामने एक एक खाली बॉक्स दिखेगा जिसमें आपको वीडियो की लिंक डालनी है।

Advertisement

स्टेप 3: इसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है। थोड़ी देर लोडिंग के बाद आपके सामने अलग-अलग साइज के फ़ाइल देखने को मिलेंगे। आप अपने अनुसार कोई भी फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते है।

इस प्रकार आप किसी भी तरह का वीडियो मिनटों में डाउनलोड करके बाद में देख सकते है, जब आप फ्री हो या जरूरत हो तब।

Best Mobiles in India

English Summary

Many times what happens is that we want to watch a movie and it is found on YouTube but it is a bit difficult to watch it online because watching it also shows Ads repeatedly, due to which the whole mood of the film gets spoiled. So today we will tell you on Gizbot how to Download a Full Movie Video.