Gmail में किसी को Email Schedule कैसे करें


कई बार क्या होता है कि किसी को एक विशेष समय पर ईमेल भेजना जरूरी होता है लेकिन अगर उस समय पर उपलब्ध न हो तो यह काम छूट जाता है। लेकिन एक तरीका है जिससे आप किसी को ठीक समय पर मेल भेज सकते है और वो है ईमेल शेड्यूल (Email Schedule) करना। जी हाँ, आप किसी को मेल शेड्यूल भी कर सकते है अगर आप Gmail का उपयोग करते है तो।

Advertisement

ईमेल को शेड्यूल करने के अलावा उसे आप कैंसल भी कर सकते है कैंसल किया हुआ ईमेल ड्राफ्ट में चला जाता है और मेल भेजे जाने से पहले इसे बदला जा सकता है। तो आज हम आपको यही बताएँगे कि कैसे आप किसी को ईमेल शेड्यूल कर सकते हैं।

Advertisement

गूगल क्रोम में नोटिफिकेशन पॉप-अप बंद कैसे करें

नीचे हमने कंप्यूटर, एंड्रॉइड और आईफोन तथा आईपैड यूजर्स किसी को भी Email Schedule कर सकते हैं।

कंप्यूटर में जीमेल शेड्यूल कैसे करें

- सबसे पहले जीमेल को ओपन करें।

- अब जीमेल में लॉग इन करें।

- इसके बाद आपको ऊपर बाईं ओर Compose का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें।

- इसमें आप अपना ईमेल लिख दीजिये और अगर कोई फाइल भी डालनी है तो वो भी लगा दीजिये।

Advertisement

- अब Send पर क्लिक करने के बजाय, ड्रॉपडाउन ऐरो पर क्लिक करें।

यदि खो गया है अपना मोबाइल, तो ढूँढने के लिए अपनाइए यह तरीका

- यहाँ आपको Send Schedule का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें और समय और तारीख चुनकर क्लिक कर दें। बस आपका ईमेल शेड्यूल हो जाएगा।

एंड्रॉयड पर Gmail Schedule कैसे करें

- सबसे पहले जीमेल को ओपन करें।

Advertisement

- अब जीमेल में लॉग इन करें।

- इसके बाद आपको ऊपर बाईं ओर Compose का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें।

- इसमें आप अपना ईमेल लिख दीजिये और अगर कोई फाइल भी डालनी है तो वो भी लगा दीजिये।

- अब ऊपर दाईं ओर More पर टैप करें।

- Send Schedule पर टैप करें > एक ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Advertisement

या तरह आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल से भी किसी को भी Email Schedule आसानी से कर सकते है।

आईफोन या आईपैड पर ईमेल शेड्यूल कैसे करें

- सबसे पहले Gmail को ओपन करें।

- अब जीमेल में लॉग इन करें।

- इसके बाद आपको नीचे दाईं ओर Compose का ऑप्शन दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करें।

आधार कार्ड को पीएफ अकाउंट से करना होगा लिंक, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

- इसमें आप अपना ईमेल लिख दीजिये और अगर कोई फाइल भी डालनी है तो वो भी लगा दीजिये।

- Send Schedule पर टैप करें > एक ऑप्शन को चुनें।

बस इतना सा काम था और आपका ईमेल आपके बताये गए समय पर सामने वाले तक पहुँच जाएगा।

Best Mobiles in India

English Summary

How to Email Schedule to Someone in Gmail.