WhatsApp Trick: बिना चैट हटाए व्हाट्सएप के मैसेज को ऐसे करें Hide


जिन लोगों के पास स्मार्टफोन है उनके पास व्हाट्सएप का होना कोई बड़ी बात नहीं है। WhatsApp आज एक सबसे जरूरी ऐप बन चुका है। आज लगभग हर यूजर्स के मोबाइल में व्हाट्सएप इनस्टॉल किया हुआ देखने को मिलता ही है क्योंकि यह एक ऑनलाइन मैसेजिंग एप है जिसकी मदद से हम किसी भी व्यक्ति से बातें कर सकते हैं। हम इससे सामने वाले व्यक्ति से वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और चाहें तो उन्हें टेक्स्ट, वीडियो, ऑडियो और अन्य फाइलें भी भेज सकते हैं।

Advertisement

फेसबुक का स्वामित्व वाला WhatsApp लगातार अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए हमेशा नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता हैं। इसमें से एक फीचर यह भी है कि आप चैट को हटाए बिना उसको हाइड (छुपा) भी सकते हैं। तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप पर चैट को कैसे ऐड करते हैं इसके बारे में विस्तार से।

Advertisement

बिना टाइप किए WhatsApp पर कैसे भेजे टेक्स्ट मैसेज़ ?

WhatsApp: बिना चैट हटाए व्हाट्सएप के मैसेज को ऐसे करें Hide

Step 1 - किसी भी चैट को हाइड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप एप को ओपन करें।

Step 2 - अब आपको कोई एक कांटेक्ट को चुनना है, मतलब उस पर प्रेस करना है।

Step 3 - ऐसा करने के बाद अब आपको ऊपर दायीं तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करना है।

Advertisement

Step 4 - फिर आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे और सबसे ऊपर Archived Chat का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

Step 5 - तो आपको Archived Chat के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 6 - आपका चैट Hide हो जाएगा।

अब पेटीएम ऐप के माध्यम से ऐसे बुक करें COVID-19 वैक्सीन स्लॉट

लेकिन यदि आप उसे देखना चाहते हैं तो सबसे नीचे Archived (1) दिखाई देगा, तो आप उस पर क्लिक करके छुपे हुए चैट को दुबारा देख सकते हैं। इस प्रकार आप जब चाहे तब किसी भी चैट को छुपा सकते है।

Advertisement
Best Mobiles in India

English Summary

For those who have a smartphone, having WhatsApp is not a big deal. WhatsApp has become one of the most important apps today. Today, WhatsApp is seen installed in almost every user's mobile because it is an online messaging app with the help of which we can talk to any person.