इमरजेंसी कंडीशन के लिए लॉक स्क्रीन पर क्या और कैसे सेट करें...?


हम अपने इस आर्टिकल में एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आप शायद जानते होंगे लेकिन कभी ज्यादा गौर नहीं किया होगा। ये आपके फीचर या स्मार्ट फोन की एक ऐसी चीज है, जो मुश्किल वक्त में आपकी कुछ मदद कर सकती है। हर फोन या स्मार्टफोन में लॉक स्क्रीन को सेट करने का एक ऑप्शन होता है। इस ऑप्शन का इस्तेमाल ज्यादातर लोग नहीं करते हैं और जो लोग करते हैं, वो उसमें सिर्फ अपना नाम लिख देते हैं।

Advertisement

फोन का लॉक स्क्रीन

फोन के लॉक स्क्रीन में आपको अपने बारे में कुछ जानकारी लिखनी होती है, जो फोन लॉक होने के बाद भी आपके फोन पर स्क्रीन पर दिखाई देता है। इस लॉक स्क्रीन फीचर के बारे में लोग ज्यादा जानते नहीं है और अगर जातने है तो इसका ठीक इस्तेमाल नहीं करते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल ठीक तरीके से कैसे कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- रिलायंस जियो के सेट टॉप बॉक्स के बारे में जानिए सभी जानकारी

दरअसल, लॉक स्क्रीन के जरिए आप अपने लॉक स्क्रीन पर किसी खास जानकारी को मेंशन करके रख सकते हैं, ताकि किसी भी मुश्किल परिस्थितियों में आपकी कुछ मदद की जा सके। ऐसे में अगर आप इस फीचर को नहीं जानते या जानते हुए वहां सिर्फ नाम या कोई भी साधारण बात लिख रहे तो वो आपको शायद मदद ना कर पाएं। हालांकि अगर आप वहां अपने बारे में कुछ खास चीज लिखें तो वो आपकी मदद कर सकती है।

Advertisement

लॉक स्क्रीन पर क्या सेट करें

आप अपने लॉक स्क्रीन में अपना ब्लड ग्रुप लिख सकते हैं। आपका क्या ब्लड ग्रुप है, वो आप लॉक स्क्रीन में जाकर लिख सकते हैं, ताकि वो हमेशा आपके लॉक स्क्रीन पर दिखाई दे। ऐसे में अगर कभी किसी कारण वश आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपकी मदद के लिए आए लोगों को आपका ब्लड ग्रुप आपका फोन देखकर पता लग जाएगा और अगर जरूरत पड़े तो वक्त रहते आपके लिए ब्लड यानि रक्त का इंतजाम किया जा सकेगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- अपने फोन से अपना नंबर छिपाकर किसी व्यक्ति को कॉल कैसे करें

इसके अलावा आप अपने लॉक स्क्रीन पर अपने किसी रिश्तेदार, दोस्त या किसी का भी नंबर एक इमरजेंसी नंबर के तौर पर लिखकर रख सकते हैं। ऐसे में आपका फोन के लॉक स्क्रीन में आपका इमरजेंसी नंबर हमेशा दिखाई देगा, जिसपर कोई दूसरा व्यक्ति भी जरूरत पड़ने पर आपके लिए कॉन्टेक्ट कर पाएगा। इसके अलावा आप अपने लॉक स्क्रीन पर अपना पता यानि एड्रैस भी मेंशन कर सकते हैं, ताकि कभी किसी दुर्घटना के वक्त आपकी मदद करने वाले लोगों तो आपके घर का पता चल जाए और वो आपकी सही तरीके से मदद कर सके।

Advertisement

लॉक स्क्रीन कैसे सेट करें

लिहाजा, इन कुछ तरीकों या इसके अलावा भी अगर आपको आपके लिए कोई भी जरूरी जानकारी लगती है तो उसको आप अपने फोन के लॉक स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं। इससे आपको आपके मुश्किल परिस्थितियों में आपकी मदद कर लोगों को थोड़ी आसानी हो जाएगी और वो आपकी पूरी मदद कर कम टाइम में कर पाएंगे।

Advertisement

इमरजेंसी कंडीशन के लिए लॉक स्क्रीन पर इन जानकारियों को सेट करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स पर जाना है और वहां पर मौजूद लॉक स्क्रीन के ऑप्शन पर जाना होगा। उसके बाद आपको वहां दिए गए खाली बॉक्स में अपनी सबसे ज्यादा जरूरी जानकारी को लिखकर ओके करना है। इसके बाद आपके लॉक स्क्रीन पर आपकी जरूरी इंफोर्मेशन आ जाएगी।

Best Mobiles in India

English Summary

In the lock screen of the phone, you have to write some information about yourself, which appears on the screen on your phone even after the phone is locked. People do not know much about this lock screen feature and do not use it properly if they want to know. Let us tell you how you can use this feature properly.