कैसे ले पीसी स्‍क्रीनशॉट ?


पीसी स्‍क्रीन का स्‍क्रीनशॉट आपके कई काम आसान बना सकता है, जेसे सोशल मीडिया में आपको वो शेयर करना है जिसे स्‍क्रीन में देख रहे हो या फिर किसी को स्‍क्रीन शेयर करके ये बताना है कि आप क्‍या कर रहे हैं। ये भले ही एक छोटा सा काम हो लेकिन स्‍क्रीनशॉट लेने की जरूरत हर पीसी/लैपटॉप यूजर को पड़ती है।

Advertisement

इसके लिए कीबोर्ड में एक अलग से बटन भी लगी होती है फिर वो चाहे किसी भी कंपनी का पीसी या फिर लैपटॉप क्‍यों न हो। अगर आपको स्‍क्रीनशॉट लेना नहीं आता तो चलिए आज कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बात करते हैं जिनकी मदद से आसानी से स्‍क्रीनशॉट लिया जा सकता है।

Advertisement

शुरुआत करते है विंडो पीसी से

अगर आप अपने कीबोर्ड पर ध्‍यान से देखे तो उसमें PrtScr एक बटन पर लिखा होगा जिसका मतलब होता है प्रिंट स्‍क्रीन, आपके पीसी स्‍क्रीन में जो भी दिख रहा है इस बटन को दबाने पर उसका स्‍क्रन शॉट आ जाएगा। अगर आप विंडो स्‍क्रीन के किसी एक भाग का स्‍क्रीन शॉट लेना चाहते हैं तो इसके लिए Windows+Shift+S को दबाना पड़ेगा।

अब इस स्‍क्रीनशॉट को पेस्‍ट करने के लिए आप Paint Tool ओपेन करिए और Ctrl+V कीबोर्ड में दबा कर उसे पेस्‍ट कर दीजिए या फिर File > Save As करके उसे इमेज फोल्‍डर में सेव भी कर सकते हैं।

Snipping Tool का यूज करके

विंडो 7 8.1 और 10 में स्‍नीपिंग टूल का फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी स्‍क्रीन की फोटो ले सकते है। इस टूल की मदद से आप पूरी स्‍क्रीन के साथ किसी भी एरिया को स्‍क्रीनशॉट सेव कर सकते हैं। स्‍क्रीनशॉट लेने के बाद उसे सीधे सेव किया जा सकता है। इसे ओपेन करने के लिए अपने लैपटॉप के सर्च बार में Snipping Tool सर्च करिए और टूल में ऊपर की ओंर दिए गए न्‍यू ऑप्‍शन पर जाकर आप स्‍क्रीन के किसी भी हिस्‍से को सलेक्‍ट कर सकते हैं।

Mac OS X में स्‍क्रीनशॉट लेना हो तो

मैक ओएस में भी स्‍क्रीनशॉट लिया जा सकता है इसके लिए Cmd+Shift+5 कीपेड में बटन दबानी होगी या फिर Applications > Utilities में जाकर स्‍क्रीनशॉट ले सकते हैं।

अगर आपको किसी खास विंडो, डॉक या फिर मेनू बार का स्‍क्रीनशॉट लेना है को इसके लिए Cmd+Shift+4 को दबाने के बाद तुरंत स्‍पेसबार दबा दीजिए। इससे आपके माउस का करसर एक कैमरे के रूप में दिखने लगेगा, अब आप जिस विंडो या फिर जगह को कैपचर करना चाहते हैं उसे माउस करसर की मदद से कर सकते हैं।

स्‍क्रीनशॉट टूल

क्रोम के अलावा मोज़िला ब्राउजर में ढेरो एक्‍टेंशन मौजूद है जिन्‍हें इंस्‍टॉल करके आप स्‍क्रीनशॉट ले सकते हैं। नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ पॉपुलर एक्‍टेंशन के नाम शेयर कर सकते हैं।

Chrome :-
Awesomescreenshot

Mozilla Firefox :-

Easy Screenshot

Page Screenshot

Lightshot (screenshot tool)

Movavi ScreenShot

Best Mobiles in India

English Summary

Do you no it is very easy to share photo of your pc screen. You can capture the entire screen, a window, or just a portion of the screen.Here’s how to take a screenshot on both Windows and Mac.