फेसबुक ऐप में डार्क मोड को ऑन या ऑफ कैसे करें?


आप भी फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो डार्क मोड का फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा। दरअसल डार्क मोड के फीचर से हमारे फोन की बैटरी भी बचती है, इससे हमारा फोन डिस्चार्ज कम होता है।

Advertisement

लेकिन काफी लोग ऐसे होते हैं जिनको फेसबुक पर या किसी अन्य ऐप पर डार्क मोड को ऑन नहीं करना जानते है। तो आज हम आपको बताएंगे कि फेसबुक पर डार्क मॉड ऑप्शन को ऑन या ऑफ कैसे कर सकते हैं, चलिए डालते हैं एक नजर।

Advertisement

फेसबुक ऐप में डार्क मोड को ऑन या ऑफ कैसे करें

नीचे हमने फेसबुक पर डार्क मोड को ऑन या ऑफ़ करने का तरीका बताया है, इसके लिए आपका Facebook ऐप अपडेट किया होना जरूरी है।

स्टेप 1 - फेसबुक डार्क मोड के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने फेसबुक ऐप को अपडेट कर लें।
स्टेप 2 - इसके बाद ऐप को ओपन करें और सबसे ऊपर 3 लाइन का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करना होगा।
स्टेप 3 - अब आपको थोड़ा स्क्रॉल करना होगा, तब आपको Settings & Privacy का ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 4 - इसके बाद आपको सेटिंग्स और प्राइवेसी के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
स्टेप 5 - यहां आपको डार्क मोड (Dark Mode) का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 6 - अब आपको डार्क मोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 - डार्क मोड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प नजर आएंगे On और Off, तो आप यहां पर डार्क मोड को ऑन करने के लिए On पर टैप कर सकते हैं, इससे आपके फेसबुक ऐप में डार्क मोड ऑन हो जाएगा और अगर आप ऑफ करना चाहते हैं तो ऑफ पर क्लिक करें जिससे आपका लाइट मोड ऑन हो जाएगा।

Advertisement

बस इतना सा काम था

डार्क मोड का इस्तेमाल करने से हमारे फोन की बैटरी बचती है और साथ ही आँखें भी कम खराब होती है। इसलिए आप भी अपने Facebook App में डार्क मोड को चालू कर सकते हैं।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Dark mode is one of the highly anticipated features and almost all popular apps have started rolling out the same. The latest one to get the dark mode is Facebook. The social media giant rolled out the redesigned desktop layout to the platform along with dark mode to its users in India.