पबजी वालों के लिए स्पेशल टिप्स, गेम खेलते वक्त कोई भी नहीं कर पाएगा डिस्टर्ब


आज हम अपने इस आर्टिकल में पबजी खेलने वालों के लिए बहुत ही बढ़िया टिप्स बताने जा रहे हैं। ऐसा कई बार होता है कि जब भी हम अपने मोबाइल फोन में पबजी खेल रह होते हैं तो किसी का फोन कॉल आ जाता है। इसके अलावा किसी का मैसेज आ जाता है या कोई नोटिफिकेशन आ जाता है। इसके अलावा कभी-कभी हमसे पबजी खेलते वक्त गलती से होम बटन टच हो जाता है, जिसके बाद आप का गेम डिस्टर्ब हो जाता है।

Advertisement

इस परेशानी से बचने के लिए हम आपको एक बहुत ही बढ़िया तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप पबजी खेलते वक्त बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं होंगे। उसके बाद अगर कोई आपको कॉल भी करेगा तो आपका गेम डिस्टर्ब नहीं होगा। इस सुविधा को अपनाने के लिए आपको अपने फोन में पिन स्क्रीनिंग (pin screening) नाम का एक ऑप्शन एक्टिवेट करना होगा।

Advertisement

Pin Screening को एक्टिवेट करें

इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाए। सेटिंग में जाने के बाद वहां ऊपर दिख रहे सर्च ऑप्शन में आप Pin Screening को सर्च करें। सर्च करने के बाद वहां आपको स्क्रीन पिनिंग का ऑप्शन मिलेगा। उस ऑप्शन को आप एक्टिवेट कर लें।

यह भी पढ़ें:- केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट से कहा, पबजी गेम को पूरी तरह से बैन करना मुश्किल

आप आप जहां पबजी गेम खेल रहे थे उस पेज पर जाएं। वहां जाने के बाद के आप अपने फोन की होम स्क्रीन को टच कीजिए। होम स्क्रीन बटन को टच करने के बाद वहां एक पिन का आइकॉन बना हुआ स्क्रीन पर दिखाई देगा। उस आइकॉन को इनेबल कर दें। अब आपको पबजी गेम या कोई भी गेम खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Advertisement

बिना किसी रुकावट खेलें गेम

अब आप अपने फोन की होम स्क्रीन बटन टच करें या वॉल्यूम बटन प्रेस करें या अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर कुछ भी टच करने से कुछ नहीं होगा। आपके फोन में उस वक्त सिर्फ और सिर्फ गेम चलता रहेगा। इस बीच अगर किसी का फोन मैसेज भी आएगा तो भी वो आपके स्क्रीन पर नहीं आएगा और आप गेम खेलते वक्त किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं होंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Bigo Live App: कैसे चलाएं और पैसे कमाएं, जानिए सभी जानकारी

गेम खेलने के बाद अगर आप फिर से सबकुछ यूज़ करना चाहते हैं तो आप होम स्क्रीन बटन को टच करके कुछ सेकेंड्स के लिए होल्ड करें। इसके बाद स्क्रीन पिनिंग का ऑप्शन हट जाएगा और फिर आप दोबारा से अपना फोन वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पहले करते थे।

Best Mobiles in India

English Summary

If we are playing PUBG in our mobile phone then someone's phone call comes. Apart from this, someone gets a message or a notification. Apart from this, sometimes while playing PUBG, we accidentally touch the home button, after which your game is disturbed. To avoid this problem, we are going to tell you a very good way, after which you will not be disturbed at all while playing PUBG.