Nokia 8.1 का 6GB RAM वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें खास ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन


कुछ समय पहले HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 8.1 का हाई एंड वर्जन पेश किया था। कंपनी ने स्मार्टफोन को 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया था। बता दें, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Nokia 8.1 के वेरिएंट को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

Advertisement

जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को नोकिया ऑनलाइन शॉप, अमेजन इंडिया और ऑथराइज्ड रिटेल आउटलेट की मदद से खरीदा जा सकता है। कलर ऑपशन की बात करें तो कंपनी ने स्मार्टफोन को ब्लू/सिल्वर एंड आयरन/स्टील कलर में उपलब्ध कराया है।

Advertisement

Nokia 8.1 ऑफर्स

Nokia 8.1 के नए वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि इसका पुराना वर्जन 26,699 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन खरीदने पर ऑफर्स के तौर पर एयरटेल सब्सक्राइबर्स को एडिशनल 1TB डाटा दिया जा रहा है। वहीं, एयरटेल पोस्टपेड कस्टमर्स को 120जीबी एडिशनल डाटा, नेटफ्लिक्स का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन और एक साल के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी दी जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- दिसंबर में लॉन्च हुआ था Nokia 8.1

अमेजन से हैंडसेट को 6 फरवरी से 17 फरवरी के बीच खरीदने पर 2,500 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 18 फरवरी से 28 फरवरी के बीच स्मार्टफोन लेने वाले यूजर्स को 1,500 रुपये का एक्सट्रा बोनस दिया जा रहा है। HDFC बैंक कार्ड से EMI करने पर 10% (6 फरवरी से 17 फरवरी) और 5% (18 फरवरी से 28 फरवरी) कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है।

Advertisement

स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Nokia 8.1 एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। वहीं, स्मार्टफोन 6.18इंच प्योर डिस्प्ले IPS LED panel के साथ आता है। जिसका रिजॉल्यूशन 2246×1080 pixels और एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। Nokia 8.1 में Qualcomm's Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU दिया गया है। कैमरा की बात करें तो फोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसका पहला सेंसर 12मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए 20मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G LTE के साथ VoLTE, यूएसबी टाइप सी पोर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

Advertisement

Best Mobiles in India

English Summary

Variants of Nokia 8.1 have been made available for sale in India. Which costs Rs 29,999. This smartphone can be purchased with the help of Nokia Online Shop, Amazon India and Authorized Retail Outlet. Talking about color options, the company has made the smartphone available in Blue / Silver & Iron / Steel Color.