OPPO F9 Pro: नई पीढ़ी का बेहद शानदार स्मार्टफोन, कई खास आधुनिक फीचर्स से लैस


आज के जमाने में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको स्मार्टफोन का चुनाव करने में काफी टेंशन हो सकती है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मार्केट में इतने सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं कि आप अपने लिए पर्फेक्ट फोन चुन ही नहीं पाएंगे। दिन-प्रतिदिन स्मार्टफोन में नई तकनीक शामिल होती जा रही है। यूजर्स की मांग को देखते हुए कंपनियां भी अपने नए स्मार्टफोन को नई और मॉडर्न तकनीक के साथ मार्केट में लॉन्च करती है।

Advertisement

आप एक स्मार्टफोन में बढ़िया कैमरा, दमदार प्रोसेसर, और ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं। इन सबके अलावा एक चीज है जिसके बारे में ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते हैं। वो है फोन का बैटरी बैकअप। आज के भागदौड़ वाली जिंदगी में आपको एक ऐसे फोन की जरूरत होती है जो एक लंबा बैटरी बैक दे सके और जरूरत पड़ने में कम समय में ज्यादा चार्ज हो सके।

Advertisement

Oppo F9 Pro

Oppo कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन में इस खास बात का खासा ध्यान रखा है। ओप्पो ने हाल ही में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo F9 Pro इंडिया में लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 23,990 रुपए है, जिसे 31 अगस्त से भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में बढ़िया कैमरा, दमदार प्रोसेसर और एक बेहद खूबसूरत डिजाइन तो है ही, लेकिन फिर भी इस फोन की ज्यादा चर्चा इसकी Vooc फ्लैश चार्जिंग तकनीक के लिए की जा रही है।

इस तकनीक की वजह से इस फोन में आपको ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा। इसके साथ आपका फोन बेहद कम समय में काफी ज्यादा चार्ज हो जाएगा। यहां तक की सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में ही इस फोन से आप 2 घंटे तक लगातार बात कर सकते हैं। आइए इस फोन की सभी खास फीचर्स के बारे में जानते हैं जिसकी वजह से इस वक्त मार्केट में इस फोन की चर्चा चारों तरफ छाई हुई है।

बेस्ट डिस्प्ले और डिजाइन

इस फोन के डिस्प्ले की इस पिक्चर को देखकर ही आप समझ गए होंगे कि इस फोन का डिजाइन और डिस्प्ले कितना शानदार होगा। इस फोन V आकार का वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है। फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन के डिस्प्ले का ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। जो एक शानदार मल्टीमीडिया फोन का अनुभव कराता है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया जाएगा। ओप्पो एफ9 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 स्किन के साथ लॉन्च किया गया है।

बेहद खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन

इस फोन का डिजाइन इसके बेहद खूबसूरत कलर कॉम्बिनेशन की वजह से भी काफी खास है। आमतौर पर हम स्मार्टफोन को सिंपल कलर में ही लॉन्च होते हुए देखते हैं लेकिन इस फोन के कलर पर कंपनी ने काफी काम किया है। जिसकी वजह से इस फोन को देखने में आपको इसका कलर ही आकर्षित कर देगा। इस फोन को एक नहीं बल्कि कई कलर में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन सनराइज़ गोल्ड, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू वेरिएंट टेक्सचर्ड ग्रेडिएंट डिज़ाइन में तैयार किया गया है।

सबसे तेज चार्जिंग तकनीक

OPPO F9 PRO की इस खास तकनीक के बारे में तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं। इसी खास फीचर्स की वजह से यह फोन ज्यादा चर्चा में है। इस तकनीक का नाम VOOC Flash Charging है। इस फीचर्स की चर्चा मार्केट में काफी हो रही है और इसके वजह से OPPO F9 PRO भी काफी चर्चा में है। Oppo की ट्रेडमार्क वीओसीसी फ्लैश चार्ज तकनीक नए स्मार्टफोन ओपीपीओ एफ 9 प्रो फास्ट पॉवर देती है और आजकल यूजर्स की यहीं मांग है। ये तकनीक कम वोल्टेज-तेज चार्जिंग तकनीक के साथ बैटरी को जल्दी से तत्काल चार्ज कर देती है। यह नई तकनीक 5 वी / 1 ए चार्जिंग प्रक्रिया से 4 गुना तेजी से चार्जिंग सुविधा देती है।

VOOC Flash Charging तकनीक एक एमसीयू के साथ वोल्टेज घटाने वाले सर्किट को प्रतिस्थापित करती है, जो चार्ज करते समय अपने मोबाइल फोन को अत्यधिक गरम करने से रोकती है। इसके अलावा तेज चार्जिंग प्रकिया के दौरान आपके स्मार्टफोन और फोन के आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए इस तकनीक के जरिए एकदम कम वोल्टेज और एकदम कम तापमान का इस्तेमाल किया जाता है।

इस फोन में VOOC Flash Charging तकनीक की वजह से आप मात्र 5 मिनट के चार्ज में दो घंटे तक फोन पर बात कर सकते हैं। जबकि सिर्फ आधे घंटे में फोन एक तिहाई चार्ज हो जाता है। काफी कम समय में अधिक चार्ज होना इस फोन की सबसे खास बात है। आप थोड़ी देर के चार्ज के बाद ही कोई वीडियो शूट या फेसबुक लाइव सेशन भी कर सकते हैं।

AI फीचर्स से लैस रियर और सेल्फी कैमरा

इस फोन का कैमरा फीचर भी बाकी फीचर्स की तरह काफी शानदार है। इस फोन के बैक कैमरा में डुअल सेंसर सेटअप है। इस फोन का पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल और एफ / 1.8 एपर्चर वैल्यू से लैस है, जबकि पिछले कैमरा का दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल और एफ/2.4 एपर्चर का उपयोग करता है। इसके उपयोग से इस फोन ा दूसरा सेंसर कैमरा संचालित बोके मोड बनाने में भी सक्षम है। इस फोन के कैमरे के जरिए आप अपनी इमेज को पेशेवर दिखने और महसूस करने के लिए अलग-अलग स्टूडियो लाइटनिंग का भी प्रयोग कर सकते हैं।

इस फोन के फ्रंट कैमरा को 25 मेगापिक्सल से लैस और एचडीआर, बुके जैसे कई फीचर्स को शामिल करके तैयार किया गया है। इस फोन के जरिए आप काफी अच्छी क्वालिटी में फेसबुक लाइव या यू-ट्यूब लाइव या फिर इंस्टाग्राम पर विडियो अपलोड कर सकते हैं। अगर आप अपनी इमेज को कुछ रचनात्मक लुक भी देना चाहते हैं तो आप इस फोन में एआई ब्यूटी 2.1 मोड और फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर को सेल्फी और लाइव सेशन को एटरेक्टिव बनाने के लिए दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स का विशेष ध्यान

इस फोन में अच्छी कनेक्टिविटी का भी खासा ध्यान रखा गया है। हमारी पसंदीदा विशेषताओं में से एक ट्रिप-स्लॉट हाइब्रिड सिम कार्ड ट्रे है। ओप्पो ने यह सुनिश्चित किया है कि आपको कनेक्टिविटी के मामले में भी कोई समझौता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस फोन में आप एक साथ दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें लगता है कि ओप्पो के इस फोन में इन बुनियादी सुविधाओं को जोड़ने की वजह से यह फोन बाकी स्मार्टफोन से ज्यादा पसंद किया जाएगा।

प्रोसेसर भी दमदार

कंपनी ने ओप्पो एफ9 प्रो को 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो एफ9 प्रो में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। ओप्पो एफ9 प्रो को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर रन करता है। वहीं, अगर कलर्स की बात की जाएं तो ओप्पो एफ9 प्रो सनराइज़ रेड, ट्विलाइट ब्लू और स्टारी पर्पल कलर में बाज़ारों में उपलब्ध होगा।

इस फोन से मिलेगा एक बढ़िया मल्टीमीडिया अनुभव

इस फोन से आपको बढ़िया कैमरा, दमदार प्रोसेसर, ज्यादा स्टोरेज, लंबा बैटरी बैकअप और साथ में एज-टू-एज डिस्प्ले यूज करने का शानदार अनुभव भी मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट टाइप सी और 4जी एलटीई जैसी तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिलेंगे। ओवरऑल यह फोन आपके लिए एक बेहद शानदार फोन साबित हो सकता है जिसकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

Best Mobiles in India

English Summary

Oppo has recently launched its new smartphone Oppo F9 Pro in India. This phone has a great combination of style and perfomance. This smartphone of Oppo will be available for sale in Indian market from August 31, for Rs 23,990. This phone is equipped with VOOC FLASH CHARGING, superb camera features and beautiful design.