रियल मी 1 से कितना अलग है रियल मी 2


स्‍मार्टफोन मेकर Oppo का सब-ब्रांड रियलमी का दूसरा अपग्रेडेड स्‍मार्टफोन 2 लाचं हो गया है जिसे कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है। चलिए देखते हैं रियलमी 1 के मुकाबले रियलमी 2 में क्‍या बदलाव किए है और साथ ही इनकी कीमत क्‍या है।

Advertisement

डिस्‍प्‍ले

रियलमी 1 का अपग्रेड वर्जन रियलमी 2 कुछ ही देर पहले लांच कर दिया गया है शुरुआत स्‍क्रीन से करते है आखिर दोनों की स्‍क्रीन में क्‍या अंतर है तो 1 में अगर हम देखें तो 5.99 इंच की आइपीएस एलसीडी स्‍क्रीन मिलती है वहीं रियलमी 2 में नॉच फीचर के साथ बड़ी 6.2 इंच की स्‍क्रीन मिलती है जिसका एसपेक्‍ट रेशियो 19:9 है। रियलमी 1 में गोरिल्‍ला ग्‍लास प्रोटेक्‍शन दिया है जो नए रियल मी 2 में भी मिलता है।

Advertisement

कैमरा

ओप्‍पो रियल मी 1 में सिंगल 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है वहीं रियलमी 2 में मिलता है 13 और 2 मेगापिक्‍सल का ड्युल कैमरा सेटअप इसी तरह का कैमरा आपको हुवाई के 9 लाइट में भी देखने को मिलता है।

प्रोसेसर, रैम और बैटरी

रियल मी 2 में 4230mAh की बैटरी दी गई है जो रियलमी 1 के मुकाबले ज्‍यादा पॉवरफुल है साथ ही इसमें स्‍नैपड्रैगन 450 SoC प्रोसेसर मिलता है जबकि रियलमी 1 में 3410 mAh की बैटरी और Helio P60 प्रोसेसर मिलता है1 यहां पर अगर देखें तो रियलमी 1 का प्रोसेसर 2 से ज्‍यादा पॉवरफुल है।

कीमत

रियल मी 2 दो वर्जन ऑप्‍शन के साथ मार्केट में लांच किया गया है जिसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी के लिए आपको 8,999 रु पे करने होंगे वहीं अगर आप ज्‍यादा रैम यानी 4 जीबी और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वर्जन लेना चाहते हैं तो इसके लिए 10,990 रु खर्च करने होंगे जबकि रियल मी 1 का 4GB रैम और 64 GB इंटरनल मैमोरी वर्जन 10,990 रु में मिल रहा है और 6 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल मैमोरी वर्जन 13,990 रु में अवलेबल है वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी वर्जन 10,990 रु में मिल रहा है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

oppo Realme 2 have a lots of upgraded features, compare to real me 1 handset real me 2 have dual camera setup as well as more powerful battery.