48MP कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होने वाले तीन नए स्मार्टफोन


आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में तीन ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल यानि 2019 में लॉन्च किए गए हैं। 2019 में लॉन्च होने वाले इन तीनों स्मार्टफोन में सबसे बड़ी खास बात है कि इनमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप है। इस साल इन तीन बड़ी कंपनियों वीवो, ओप्पो और रेडमी ने अपने-अपने नए स्मार्टफोन में शानदार कैमरा सेटअप दिया है। आइए हम इन तीनों स्मार्टफोन की बात करते हैं।

Advertisement

Vivo V15 Pro

Vivo V15 Pro सबसे पहले बात वीवो स्मार्टफोन की करते हैं। वीवो कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ पेश किया है। इस फोन की कीमत 28,990 रुपए है। इस फोन में कंपनी ने पॉप-अप सेल्फी कैमरा भी दिया है। जिसकी वजह से इस फोन को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। Vivo V15 Pro में 11nm Qualcomm Snapdragon 675 चिपसेट के साथ Adreno 612 GPU, 6GB रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Advertisement

इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और पॉप-अप कैमरा के साथ 32 मेगापिक्सल सेंसर वाला कैमरा भी दिया गया है। Vivo V15 Pro के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका पहला सेंसर 48मेगापिक्सल, दूसरा 8मेगापिक्सल और तीसरा 5मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वहीं, कैमरा सुपर ऑटोफोकस कैपेबिलिटी के साथ पेश किया जाएगा। फोन के बैक में ड्यूल कलर LED फ्लैश भी होगा। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन को 15 फरवरी से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Advertisement

Oppo F11 pro

Oppo F11 pro चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो जल्द ही अपने Oppo F11 Pro से पर्दा उठाने वाली है जिसमें अल्ट्रा हाई-डेफिनेशन का 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा होगा। इस फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा जबकि सेकेंडरी सेंसर डेप्थ ऑफ द फिल्ड की क्षमता के साथ 12 मेगापिक्सल का होगा। यानि इसका सेकेंडरी सेंसर कम रोशनी में बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने की क्षमता रखेगा।

Advertisement

हाल ही में OPPO F11 Pro के जारी टीजर के मुताबिक इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो काफी दिखाई दे रहा है। मतलब इसमें फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसे Panoramic स्क्रीन कहा जाता है यानि ये स्मार्टफोन नॉच फ्री आने वाला है। डिस्प्ले के पास के बैज़ल काफी ज्यादा पतले हैं, तो इसमें कोई शक नहीं कि इसके फुल स्क्रीन डिस्प्ले का व्यूइंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Redmi Note 7 vs Redmi Note 7 Pro: पिछले हफ्ते लॉन्च हुए इन दोनों स्मार्टफोन का अंतर

अगर Oppo F11 Pro के डिजाइन की बात करें तो यकीनन इसका टीजर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओप्पो को आगामी स्मार्टफोन का डिजाइन और इसकी कलर स्कीम्स को देखकर आप खो जाएंगे। अपने खूबसूरत डिजाइन को लेकर Oppo F11 Pro सोशल मीडिया पर टीजर के जरिए एक बेंचमार्क सेट कर चुका है। टीजर में फोन की एक झलक में आपको इसका symmetrical डिजाइन, panoramic स्क्रीन, और खूबसूरत कलर्स देखने को मिलेंगे। फोन को थंडर ब्लैक और ऑरोर ग्रीन कलर के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। वहीं OPPO F11 Pro का बैक ग्लास फिनिश के साथ ग्रेडियंट कलर डिजाइन में आएगा और साथ ही ये 3D भी लग रहा है। जैसा आप आसानी से टीजर में भी देख सकते हैं।

Advertisement

Redmi Note 7 Pro

इस फोन के फीचर्स की बात करें को इसका डिजाइन बेहद खास है। इस फोन दो देखने से ही आपको इसकी डिजाइन की खूबसूरती का अंदाजा हो जाएगा। इस फोन को AURA डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसकी वजह से आपको इस फोन का यूज़ करने में काफी अच्छा महसूस होगा। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले भी दिया गया है। यह फोन डोट नॉच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें 1.95mm की अल्ट्रा स्लिम बेजल भी है। इस फोन का डिस्प्ले सूर्य की रोशनी में भी काफी शानदार काम करता है। यह कलर टेम्प्रेचर को एडजस्ट करके आपके सामने कंटेंट पेश करता है। जिसकी वजह से आपके आंखों पर भी जोर नहीं पड़ता है।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास डिजाइन है। जो फोन के आगे और पीछे दोनों तरफ मौजूद है। इस फोन को नेपट्यून ब्लू, नेबूला रेड और स्पेस ब्लैक समेत तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इस फोन के पीछे और आगे दोनों तरफ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में टाइप सी पोर्ट भी दिया गया है, जो कि रेडमी नोट सीरीज में पहली बार दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी है। वहीं इस फोन के नीचले हिस्से में एक खास बटन दिया गया है। इस खास सुविधा का नाम IR Blaster है। इसके जरिए आप अपने घर के अन्य सामान जैसे टीवी रीमोट, गेम, सेटअप बॉक्स जैसी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।

अब इस फोन की पर्फोमेंस पर गौर करें तो इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉल स्नैपड्रैगन 675 SoC शामिल किया गया है। लिहाजा इस फोन में यूजर्स को सभी चीजों का तेजी से होने वाला अनुभव मिलेगा। इसमें बढ़िया गेमिंग अनुभव के लिए Adreno 612 GPU दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 जीबी LPDDR4X रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। हालांकि इस फोन को कंपनी ने दो रैम वेरिएंट में पेश किया है। पहला 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट है।

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 MP का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा Sony IMX586 इमेज सेंसर के साथ शामिल किया गया है। वहीं इस कैमरा सेंसर के साथ इस सेटअप में 5 MP का एक डेप्थ सेंसर भी है। इसके अलावा इस फोन के रियर कैमरा में कई सारे फीचर्स शामिल हैं। जैसे इसमें AI पोट्रेट 2.0 मोड , AI डिटेक्शन, AI लाइट ट्रेल जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी है। वहीं इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

इस फोन को कंपनी 4,000mAh बैटरी के साथ पेश कर रही है। यह बैटरी क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। लिहाजा इस फोन का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार होगा। अब इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है वहीं 6 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इन दोनों वेरिएंट को कंपनी 13 मार्च से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराने जा रही है।

Best Mobiles in India

English Summary

Today, we are going to tell you about three such smartphones in your article, which was launched this year in 2019. The biggest thing in all these three smartphones, launched in 2019, is the 48-megapixel rear camera setup. Let's tell you about them.