Airtel के इस प्रीपेड प्लान में होगा 2,00,000 रुपए का फायदा


एयरटेल कंपनी ने एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूज़र्स को 2 लाख रुपए तक का फायदा हो सकता है। अब आप सोच रह होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है और ये प्लान कितने रुपए का होगा। आपको बता दें कि ये प्लान 179 रुपए का है। इस प्लान के साथ यूज़र्स को 2 लाख रुपए तक का बीमा यानि इंश्योरेंस मिलेगा।

Advertisement

एयरटेल कंपनी ने अपने इस नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है, जिसकी कीमत 179 रुपए है और इसमें यूज़र्स को 2 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इस प्लान में बाकी की सुविधाएं भी यूज़र्स को मिलती रहेगी। इस प्लान की अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें कंपनी को 28 दिनों तक के लिए 300 एसएमएस के साथ रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा।

Advertisement

एयरटेल के नए प्लान में 2 लाख का बीमा

इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसका मतलब कि आप अपने एयरटेल प्रीपेड नेटवर्क से अन्य एयरेटल समेत किसी भी नेटवर्क के नंबर पर कॉल करके अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। इन सभी सुविधाओं के साथ यूज़र्स को इस प्लान में 2 लाख रुपए तक का एक इंश्योरेंस मिलेगा, जो इस प्लान को बाकी सभी प्लान से काफी अलग और अच्छा बना देता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Airtel ने लॉन्च किए दो अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान, जिसमें मिलेगा सबकुछ

आपको बता दें कि एयरटेल कंपनी ने इससे पहले एक 279 रुपए का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया था। उस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग 2 जीबी इंटरनेट डेटा प्रतिदिन और एसएमएस की सुविधाओं के साथ 4 लाख रुपए का इंश्योरेंस यानि बीमा मिलता था। अब कंपनी ने उसी प्लान का एक छोटा वेरिएंट पेश किया है, जो 179 रुपए के साथ 2 लाख रुपए का बीमा यूज़र्स को देता है।

Advertisement

किसी पेपरवर्क की जरूरत नहीं

इस प्लान के बारे में बताते हुए एयरटेल कंपनी ने कहा है कि इस प्लान के जरिए यूज़र्स की उम्र 18 से 54 साल के बीच में होनी चाहिए। इस इंश्योरेंस को लेने के लिए यूज़र्स को किसी भी तरह का दस्तावेज काम यानि पेपर वर्क नहीं करनी पड़ेगी। वहीं कपनी ने ये भी कहा है कि इस इंश्योरेंस को लेने के लिए यूज़र्स का कोई प्री-मेडिकल टेस्ट भी नहीं किया जाएगा। एयरटेल कंपनी के अनुसार यूज़र्स जैसे ही इस प्लान को रिचार्ज करेंगे, उन्हें इंश्योरेंस की एक डिजिटल कॉपी मिल जाएगी।

Best Mobiles in India

English Summary

Airtel company has introduced a new plan. Users can get up to 2 lakh rupees in this plan. Now you must be thinking how can this happen and how much will this plan be. Let us tell you that this plan is 179 rupees. With this plan, users will get insurance up to Rs 2 lakh.