फ्लाइट यात्रियों के लिए किसी खास सुविधा में जुटी एयरटेल कंंपनी


टेलिकॉम सेक्टर वाकई में बदल रहा है। आज के समय में हम अपने बजट के हिसाब से अपने लिए बेस्ट प्लान को चुन सकते हैं। वहीं, कंपनी प्लान के साथ अपने यूजर्स को और भी काफी सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। बता दें, अब इंडो टेलीपोर्ट्स यानी एयरटेल ने घरेलू एवं विदेशी विमानों में उड़ान के दौरान कॉलिंग तथा डेटा सेवाएं देने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है।

Advertisement

इसी मामले के चलते टेलिकॉम मामले से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा को बताया कि भारती एयरटेल की अनुषंगी इंडो टेलीपोर्ट्स ने फ्लाइट में कॉलिंग और डेटा यूज करने के लाइसेंस के लिए दूरसंचार विभाग के पास आवेदन किया है। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Airtel Hotspot 4G में हुआ बदलाव, अब यूजर्स को होगा फायदा

पिछले साल से शुरू हुए लाइसेंस

ह्यूज्स कम्यूनिकेशन इंडिया कंपनी देश में इन-फ्लाइट एंड मैरीटाहालांकइम कनेक्टिविटी (आईएफएमसी) लाइसेंस पाने वाली पहली कंपनी बन गई है। सरकार ने आईएफएमसी लाइसेंस के बारे में पिछले साल दिसंबर में अधिसूचना जारी की थी। बता दें कि टेलीकॉम रेगूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साल 2017 में फ्लाइट में कॉलिंग और डेटा यूज करने के संदर्भ में कंसल्टेशन पेपर जारी किया था।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Jio के खिलाफ Airtel और Dish TV होंगे एक, बनेंगे सबसे बड़ी DTH कंपनी

जिसके बाद से ही 2018 में इस संबंध में लाइसेंस को जारी किया जा रहा है। हालांकि फ्लाइट में मोबाइल कनेक्टिविटी पर सुरक्षा एजेंसी ने काफी सवाल उठाए हैं। जिसके चलते सभी पक्षों से राय जानने के बाद ही ट्राई टेलीकॉम कंपनियों को इसके लिए लाइसेंस जारी करेगी। देखना अब यह है कि क्या इंडो टेलीपोर्ट्स यानी एयरटेल को यह लाइसेंस मिल पाएगा या नहीं।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Telecom is providing more and more facilities to its users with a company plan. Now, Airtel has applied for licenses for calling and data services during domestic and foreign aircrafts. However this information has not yet been given by the company.