Jio से डबल डेटा देने के लिए Airtel लाई 246 GB डेटा प्लान


टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर जारी है। इसी क्रम में भारती एयरटेल को काउंटर करते हुए जियो ने 558 रुपए का प्रीपेड प्लान पेश किया है। ये प्लान 82 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 3GB डेटा और कुल 246 GB डेटा मिलेगा। जियो के 1.5GB और 2GB को काउंटर करने के लिए एयरटेल के पास इस समय 1.4GB, 2GB और 3GB डेटा प्लान है।

Advertisement

एयरटेल के 558 रुपए के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को हर रोज 3 जीबी डेटा 3जी, 4जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे, जिसमें लोकल एसटीडी और रोमिंग कॉल शामिल हैं। इसके अलावाय यूजर्स को हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस मिलेंगे। साथ ही वैलिडिटी पीरियड तक यूजर्स को एयटेल टीवी ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Advertisement

बता दें कि इससे पहले एयरटेल ने आईपीएल के मौके पर 499 रुपए का प्लान आईपीएल स्पेशल टैरिफ प्लान पेश किया था। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा 4 जी स्पीड पर मिलते हैं। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी व रोमिंग) और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं।

एयरटेल के अन्य लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें, तो इसमें 399 रुपए का प्लान भी शामिल है, जो 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 70 दिनों के लिए हर रोज 2.4 जीबी डेटा मिलता।

कैसे डाउनलोड करें अमेज़न प्राइम वीडियो ?
Advertisement

इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग में) मिलता है। साथ ही यूजर्स को 70 दिनों के लिए एयरटेल ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

एयरटेल के 99 रुपए के प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1 जीबी डेटा यानी कुल 28 जीबी डेटा 4 जी स्पीड पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स) का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को कुल 100 एसएमएस मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को 28 दिनों के लिए एयरटेल के सभी ऐप्स पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Airtel Intros Rs 558 Prepaid Plan with 3GB Data Per Day for 82 Days to counter reliance jio.