Airtel के 149 रुपए के प्लान पर मिलेगा अब दोगुना डेटा


टेलिकॉम कंपनियों की प्रतिस्पर्धा दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. इस सेक्टर की सभी कंपनियों के बीच अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने की होड़ चल रही है. इस वजह से यूजर्स के लिए ऐसी टेलिकॉम कंपनी नए नए ऑफर्स लांच कर रही हैं. उसी में से कुछ अपने पुराने प्लान्स को संसोधित कर मार्केट में उतार रही हैं. कुछ ऐसा ही किया है भारती एयरटेल ने. अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है. अब यूजर्स को 149 रुपये में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा जो पहले 1 जीबी ही मिलता था.

Advertisement

भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है. नए रिवाइज़्ड प्लान में एयरटेल 149 रुपये में 56 जीबी डेटा महीने भर की वैलिडिटी के साथ दे रहा है. इसतरह इस प्लान में 1 जीबी डेटा के लिए यूजर को महज 2.26 रुपये देने पड़ेंगे. इसके साथ ही यूजर को अनलिमिटेड कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन के लिए है. फिलहाल कंपनी का यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है। एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स 149 रुपए वाले नए प्लान की उपलब्धता माय एयरटेल एप्प या एयरटेल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे सभी सर्किलों में उपलब्ध कराया जाएगा.

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
Advertisement

आपको बता दें कि पहले कंपनी के 149 रुपए वाले प्लान में केवल 1GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जाता था. अनलिमिटेड कॉलिंग भी केवल एयरटेल टू एयरटेल ही जाती थी. अब, इस प्लान में सुधर करते हुए कंपनी से यूजर्स को दी जाने वाली डेटा दोगुनी कर दी है. रुइसके साथ ही इस प्लान में प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस और असीमित वॉयस कॉल शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि प्रति जीबी डेटा की लागत मात्र 2.26 रुपये है .

Advertisement

एयरटेल ने 149 रुपए का ये प्लान जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया है. जियो के 149 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. जियो के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों में कुल 42 जीबी डेटा मिलता है, जबकि एयरटेल 56 जीबी डेटा प्रदान करती है. लेकिन जियो के प्लान में यूजर्स को 4जी डेटा मिलता है. एयरटेल के प्लान में यूजर को 2जी,3जी व 4जी नेटवर्क की उपलब्धता के आधार पर डेटा मिलता है.

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Airtel ne 149 rs ke prepaid plan ko revised kiya hai. ab iss plan me users ko double yani 56GB data milega.