Airtel 399 रुपए के प्लान पर दे रहा है 70 GB एक्सट्रा डेटा


भारती एयरटेल और रिलायंस जियो ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो प्लान, सर्विस और यूजर्स के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देती हैं। साल 2017 में दोनों कंपनियों में दमदार कॉम्पिटीशन देखने को मिला, जो इस साल भी जारी है। रिलायंस जियो ने जहां सबसे सस्ते टैरिफ प्लान पेश किए वहीं, एयरटेल ने भी नए यूजर्स को जोड़ने के लिए कैशबैक और कई तरह के फायदे वाले ऑफर्स पेश किए हैं। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों की कंपनियों के प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमत औऱ बैनेफिट्स लगभग एक समान ही हैं।

Advertisement

एयरटेल ने जियो को काउंटर करने के लिए 399 रुपए का टैरिफ प्लान रिवाइज किया है, जिसमें कंपनी 70 जीबी एक्सट्रा डेटा दे रही है। एयरटेल का 399 रुपए का प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रिवाइज से पहले हर रोज 1.4 जीबी डेटा 4 जी नेटवर्क स्पीड पर मिलता था। अब यूजर्स को 70 दिनों के लिए हर रोज 2.4 जीबी डेटा मिलेगा।

Advertisement

इसके अलावा पहले की तरह ही इस प्लान में यूजर्स को इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग में) मिलता है। साथ ही यूजर्स को 70 दिनों के लिए एयरटेल ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Asus ZenFone AR : ये है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का भविष्य

यहां हम एयरटेल के 399 रुपए के टैरिफ प्लान की तुलना जियो के 399 रुपए के प्रीपेड प्लान से करेंगे। जियो का 399 रुपए का टैरिफ प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 1.5 जीबी डेटा 4जी स्पीड पर मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को इस प्लान में हर रोज 100 एसएमएस (लोकल और नेशनल) और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल, एसटीडी और रोमिंग में) मिलता है। यूजर्स को 84 दिनों के लिए माय जियो ऐप और जियो टीवी ऐप पर फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Advertisement

कौन सा प्लान है ज्यादा फायदेमंद

दोनों प्लान के बारे में डिटेल से जानने के बाद ये साफतौर पर पता चलता है कि एयरटेल का प्लान जियो की तुलना में ज्यादा डेटा फायदे के साथ आता है। 399 रुपए के प्लान में एयरटेल सभी यूजर्स को 2.4 जीबी डेटा डेली प्रोवाइड कर रहा है, जो 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये ऑफर सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए हैं। वहीं जियो अपने सभी यूजर्स को 1.5 जीबी डेटा डेली और 126 GB डेटा ऑफर कर रहा है। इसका मतलब एयरटेल का प्लान ज्यादा फायदे के साथ आता है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Airtel Revises Rs 399 Prepaid Plan to Offer 2.4GB Data Per Day. before revised company offered 1.4 GB data per day for 70 days.