Jio को पछाड़ने के लिए एयरटेल का नया प्लान, यूजर्स को फ्री मिलेगा Airtel 4G Hotspot


Jio कंपनी के आने के बाद टेलिकॉम इंडस्ट्री में काफी हलचल मच गई है। सबसे पहले सिम सर्विस मुफ्त कॉलिंग की सुविधा, उसके बाद एसएमएस फ्री, उसके बाद इंटरनेट रेट का सस्ता होना, रोमिंग फ्री होना जैसी कई सुविधाएं यूजर्स को मिली। इन सभी सुविधाओं की शुरुआत जियो ने की जिसके बाद बाकी कंपनियों को भी अपना अस्तित्व बचाने के लिए अपने-अपने रेट में कटौती करनी पड़ी।

Advertisement

सिम सर्विस के बाद डीटीएच, वाईफाई समेत कई चीजों में कंप्टीशन शुरू हो गया और अभी तक जारी है। अब इस वक्त कंप्टीशन वाईफाई हॉटस्पॉट के बीच में भी चल रहा है। जियो कंपनी ने अपना एक हॉटस्पॉट लॉन्च किया, जिसके जरिए यूजर्स एक जगह पर कई सारे डिवाइस को कनेक्ट करके इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। जियो के इस वाईफाई हॉटस्पॉट का नाम जियोफाई है।

Advertisement

एयरटेल का फ्री हॉटस्पॉट

ऐसा ही एक हॉटस्पॉट डिवाइस एयरटेल कंपनी का भी है। एयरटेल कंपनी के 4जी हॉटस्पॉट को यूजर्स तक अधिक मात्रा में पहुंचाने के लिए कंपनी ने एक नई स्कीम निकाली है। इस स्कीम के जरिए यूजर्स को एयरटेल हॉटस्पॉट फ्री में ही मिलेगा। दरअसल एयरटेल ने अपने हॉटस्पॉट के लिए दो नए प्लान पेश किए है। इन प्लान को जो यूजर्स 6 महीने के लिए खरीदेंगे उन्हें ये हॉटस्पॉट फ्री में ही मिलेगा। एयरटेल ने जियो को इस कंप्टीशन में पीछे छोड़ने के लिए इस नई स्कीम को पेश किया है। आइए हम आपको इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Airtel Hotspot 4G में हुआ बदलाव, अब यूजर्स को होगा फायदा

एयरटेल हॉटस्पॉट को मुफ्त में पाने के लिए जो पहला एयरटेल प्लान है, उसकी कीमत 399 रुपए हैं। अगर इस 399 रुपए के प्लान को आप 6 महीने के लिए खरीदेंगे तो आपको इसके लिए 2,400 रुपए का भुगतान करना होगा। इन 2,400 रुपए में आपको 6 महीने की इंटरनेट वैलिडिटी के साथ एयरटेल हॉटस्पॉट फ्री में मिलेगा। इसका मतलब आपको 6 महीने के लिए इंटरनेट कनेक्शन एक साथ लेना होगा, इसके बदले आपको एक हॉटस्पॉट डिवाइस फ्री में मिल जाएगा। जिसकी कीमत करीब 999 रुपए है। 399 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को 50 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता एक महीने की होगी। 50 जीबी डाटा खत्म होने के बाद 80 केबीपीएस की स्पीड से इंटनरेट चलता रहेगा।

Advertisement

इस स्कीम के तहत एयरटेल कंपनी का दूसरा प्लान 599 रुपए का है। इस प्लान को भी अगर आप 6 महीने के लिए खरीदेंगे तो आपको एयरटेल हॉटस्पॉट फ्री में दिया जाएगा। इस प्लान को 6 महीने के लिए खरीदने पर आपको 3,600 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ आपको एक एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट मुफ्त में मिलेगा। जिसकी कीमत करीब 999 रुपए है। इस प्लान में आपको 100 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता एक महीने की होगी। 100 जीबी डाटा खत्म होने के बाद 80 केबीपीएस की स्पीड से इंटनरेट चलता रहेगा।

Best Mobiles in India

English Summary

In order to make the AirTel company's 4G hotspot more accessible to the users, the company has taken out a new scheme. Users of this scheme will get Airtel hotspot free only. In fact, Airtel has introduced two new plans for its hotspot. Those users who buy these plans for 6 months will receive these hotspot free only.