Airtel पोस्टपेड प्लान अपग्रेड, जानें कितना मिलेगा फायदा


देश की टेलिकॉम कंपनियां एक दूसरे को चुनौती देती रहती है। इस दौड़ में आगे रहने के लिए कंपनियां नए प्लान अपनी सर्विस में शामिल करती रहती है। देश की बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनियों जैसे भारतीय एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन इंडिया ने अपने प्लांस में कई बदलाव किए हैं। इन सभी कंपनियों ने अपने पोस्टपेड प्लान में काफी सुधार किए हैं जिससे यूजर्स को काफी अच्छी सर्विस प्रदान की जाए।

Advertisement

कुछ समय पहले ही वोडाफोन ने अपने Vodafone Red के पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया। जिसमें उन्होंने डेटा को डबल करने के साथ और भी कई सुविधाएं दी। अब एयरटेल ने भी अपने 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव कर दिया है। एयरटेल ने वोडाफोन की डबल डेटा सर्विस को देखते हुए अपने इस पोस्टपेड प्लान के डेटा को 30 जीबी तक बढ़ा दिया है।

Advertisement

एयरटेल अपने 1,199 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में पहले 90 जीबी डेटा उपलब्ध कराती थी लेकिन अब आपको 120 जीबी डेटा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एयरटेल ने अपने 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में भी डेटा को बढ़ाया है। जिसमें 40 जीबी ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। जो हर महीने 100 जीबी तक डेटा की कुल मात्रा लेता है। एयरटेल पोस्टपेड के यह दोनो प्लान कंपनी की माइप्लान इन्फिनिटी पोस्टपेड योजनाओं के अंतर्गत आती हैं, और वे डेटा रोलओवर सुविधा भी देता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई भी यूजर्स अपने पोस्टपेड अकाउंट में 500GB तक डेटा स्टोर कर सकता है।

Advertisement

एयरटेल इंडिया ने अपने 499 रुपये और 649 रुपये के पोस्टपेड प्लान में भी सुधार किए हैं। इन योजनाओं में मुफ्त ऐड-ऑन कनेक्शन दिया गया है जो एयरटेल पोस्टपेड योजनाओं को बहुत ज्यादा हाइलाइट करते हैं।

बता दें, वोडाफोन रेड ने अपने सस्ते प्लान में कोई बदलाव नहीं किए हैं। जबकि एयरटेल ने अपने 3 प्लान में बदलाव किए हैं। अगर वोडाफोन और एयरटेल के प्लान की तुलना की जाए तो एयरटेल का 1,199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान वोडाफोन रेड के 1299 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से बेहतर है, क्योंकि वोडाफोन अपने 1299 रुपये वाले प्लान में 100 जीबी डेटा दे रही है तो वही, एयरटेल 1199 रुपये वाले प्लान में 120 जीबी डेटा दे रही है।

Advertisement

Airtel myPlan Infinity Postpaid प्लान के 799 और 1,199 रुपये वाले प्लान में बिना किसी एफयूपी लिमिट के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दी जा रही है। एयरटेल पोस्टपेड प्लान के साथ मुफ्त ऐड-ऑन कनेक्शन दिया जा रहा है। एयरटेल 1,99 रुपये की पोस्टपेड प्लान के साथ 799 प्लान और तीन मुफ्त एड-ऑन कनेक्शन के साथ दो ऐड-ऑन कनेक्शन पेश कर रहा है। वोडाफोन और जियो के आगे एयरटेल का पोस्टपेड प्लान चुनने का सबसे अच्छा ऑपशन है। एयरटेल के एड-ऑन कनेक्शन में आपको किसी भी तरीके का चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें- वोडाफोन के इस प्लान पर मिलेगा 235.2GB डेटा, 84 दिनों की वैलिडिटी

Best Mobiles in India

English Summary

Airtel ne apna 1199 rs ka tariff plan revised kiya hai. iss plan me users ko 30GB extra data, calls aur sms ka faida milega.