Airtel ने शुरू की WiFi Calling की सुविधा, हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड बात, बिल्कुल FREE


आजकल टेलिकॉम सेक्टर में काफी फेरबदल हो रही है। भारत की तमाम बड़ी टेलिकॉम कंपनियां अपने-अपने प्लान्स को महंगा किया और उसमें बदलाव कर रही है। पिछले काफी सालों से फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविध को सभी कंपनियों ने बंद कर दिया था।

Advertisement

हालांकि 4 दिन बाद ही एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया कंपनी ने अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए भी कुछ प्लान्स को पेश किया है। इस वजह से एयरटेल ने अब वाईफाई कॉलिंग की सुविधा को लॉन्च किया है। एयरटेल की इस नई सर्विस का नाम Airtel VoWiFi Calling है। हालांकि फिलहाल ये सर्विस सिर्फ दिल्ली एनसीआर सर्किल के लिए ही उपलब्ध है।

Advertisement

Airtel VoWiFi Calling के लिए 24 स्मार्टफोन

Airtel VoWiFi Calling के जरिए यूज़र्स अपने स्मार्टफोन को एयरटेल के ब्रॉडबैंड से कनेक्ट करके वॉयस कॉलिंग कर भी सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। हालांकि अभी इस सर्विस के जरिए गिनती के 24 स्मार्टफोन्स को ही कनेक्ट किया जा सकता है। इन 24 स्मार्टफोन्स में एप्पल, वनप्लस, सैमसंग और शाओमी के स्मार्टफोन्स शामिल हैं।

Advertisement

एयरटेल की सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

इस सर्विस का सरल अर्थ है कि अब WiFi नेटवर्क के जरिए ही वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगा। हालांकि कहा जा रहा है कि वाई फाई के जरिए कॉलिंग करने के लिए यूज़र्स को एयरटेल ब्रॉडबैंड लेना काफी जरूरी होगा। उसके बिना यूज़र्स कॉल नहीं कर पाएंगे। शुरुआती दौर में इस वाई-फाई कॉलिंग सर्विस के लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन को ही चुना गया है। इसके जरिए आप हर नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे।

Advertisement

24 स्मार्टफोन्स के नाम

इन स्मार्टफोन्स में OnePlus 7, OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T, OnePlus 7T Pro, Poco F1, Redmi K20, Redmi K20 Pro, Galaxy J6, Galaxy On6, Galaxy M30s, Galaxy A10s एंड्रॉयड स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा वाईफाई कॉलिंग के लिए आईफोन्स की लिस्ट में iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone XR, iPhone 11 और iPhone 11 Pro शामिल किए गए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बात

इन सभी स्मार्टफोन और आईफोन के अलावा फिलहाल किसी भी फोन में एयरटेल की वाई-फाई वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं दी गई है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही एयरटेल अपनी इस सर्विस के लिए अन्य कंपनियों के अन्य स्मार्टफोन्स में भी इस सुविधा को मुहैया कराएगी।

Advertisement

एक तरफ जियो समेत तमाम कंपनियों कॉलिंग रेट को मुफ्त रहित करके उसका रेट बढ़ाते जा रही है। दूसरी तरफ ग्राहकों से संबंध मधुर बनाए रखने के लिए अब कंपनी फ्री वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा दे रही है। आप हमें बताएं कि एयरेटल की एक Airtel VoWiFi Calling की सुविधा आपको पसंद आई या नहीं आई...? क्या आप चाहते हैं कि ऐसी ही सुविधा सभी नेटवर्कों पर मुहैया कराई जाए...?

Best Mobiles in India

English Summary

After 4 days of new costly plans, Airtel and Vodafone-Idea Company have also introduced some plans for unlimited calling. Airtel has now launched WiFi calling facility. The new service of Airtel is named Airtel VoWiFi Calling.