भारतीय हैकर ने फेसबुक की एक बड़ी कमी निकाली, 23.63 लाख रुपए का मिला इनाम


फेसबुक की खामी निकालने वालों लोगों को फेसबुक इनाम देती है। इस इनाम के रूप में फेसबुक खामी यानि कमी निकलने वालों को कंपनी काफी सारे पैसे और सम्मान दिए जाते हैं। इस काम में दुनिया भर के हैकर्स और बग निकालने वाले एक्सपर्ट लोग भाग लेते हैं लेकिन भारत के लोग इसमें सबसे आगे हैं। भारत के हैकर्स ने पहले भी कई बार फेसबुक की बग यानि कमियों को ढूंढकर फेसबुक से इनाम पाया है।

Advertisement

एक भारतीय ने फेसबुक में निकाली गलती

इस बार भी भारत के एक हैकर ने फेसबुक की बग को ढूंढकर फेसबुक को बताया तो फेसबुक ने इसके बदले एक बड़ा इनाम दिया है। उस भारतीय हैकर का नाम राहुल कंक्राले है। राहुल कंक्राले शिरडी के रहने वाले हैं। उन्होंने फेसबुक का बग निकालकर इनाम पाया है। इसके बाद फेसबुक ने राहुल कंक्राले को काफी बड़ा इनाम दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- कश्मीर में व्हाट्सऐप अकाउंट अपने आप बंद हो रहे हैं, जानिए इसका कारण

फेसबुक में खामी निकालने के लिए राहुल कंक्राले को फेसबुक ने बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत इनाम दिया है। राहुल कंक्राले ने आजतक से बात करते हुए बताया कि ये एक गंभीर खामी थी जिससे काफी सारे यूज़र्स प्रभावित हो सकते थे। इस खामी को ढूंढ कर फेसबुक को बताने के बाद फेसबुक ने उन्हें 33,000 डॉलर यानि करीब 23.63 लाख रुपए का इनाम दिया है। इसके अलावा गूगल ने भी उन्हें फेसबुक ऐप की इस खामी को निकालने के लिए इनाम दिया है।

Advertisement

फेसबुक ने दिया ढेरों इनाम

राहुल कंक्राले ने बताया कि फेसबुक की ये खामी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में थी। राहुल कंक्राले ने बेलारूस के एक हैकर दिमित्री लुकयानेको के साथ मिल फेसबुक परमिशन्स में इस खामी को ढूंढा है। इस काम के लिए दिमित्री लुकयानेको को भी फेसबुक की तरफ से 7,500 डॉलर्स का इनाम दिया है।

यह भी पढ़ें:- Nokia 2.3 हुआ लॉन्च, कम कीमत में नोकिया का नया स्मार्टफोन

राहुल ने फेसबुक की इस कमी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने एंड्रॉयड परमिशन को फेसबुक ऐप के लिए बायपास कर लिया। आजतक की वेबसाइट के मुताबिक राहुल ने आजतक को बताया कि फेसबुक के मुख्य ऐप में परमिशन को लेकर कुछ खामियां थी, इस वजह से वो किसी फेसबुक यूज़र के साथ बिना उसकी परमिशन के भी वीडियो कॉलिंग करने में सक्षम थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:- 16 दिसंबर से दिल्ली वालों को मिलेगा फ्री वाई-फाई, कितनी स्पीड, कितना इंटरनेट, जानिए सबकुछ

इस बात को अगर एक उदाहरण से समझें तो अगर आपको कोई फेसबुक पर एक लिंक भेजता है और अगर आप उस लिंक को क्लिक करेंगे तो आपके फ्रंट कैमरा का एक्सेस उस लिंक भेजने वाले यूज़र को मिल जाएगा और वो आपके फ्रंट कैमरे में आने वाली सभी चीजों को देख सकता है इसकी ख़बर भी आपको नहीं मिलेगी क्योंकि इस प्रोसेसर में किसी तरह का मैसेंजर इंटरएक्शन नहीं होता है।

Best Mobiles in India

English Summary

If a hacker from India discovered Facebook's bug and told Facebook, Facebook has given a big reward instead. The name of that Indian hacker is Rahul Kankrale. Rahul Kankrale is from Shirdi. He got the reward by removing the Facebook bug. After this, Facebook has given a huge reward to Rahul Kankrale.