नए iPhone 8 की कीमत 9,000 रुपए घटी, जानें कैसे मिलेगा ऑफर


iPhone X is more expensive now (Hindi)

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बढ़ रहे कम्पटीशन के चलते स्मार्टफोन कंपनियां लगातार फोन की कीमतें घटा रही हैं। वहीं हर दिन लॉन्च हो रहे नए और सस्ते डिवाइस के चलते हाई एंड स्मार्टफोन के लिए खतरा बढ़ रहा है। एंड्रायड स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि iPhone की कीमतों में भी कमी की जा रही है। हाल ही में हमने देखा कि अमेज़न इंडिया पर iPhone SE की कीमत में 8000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा था, जिसके बाद फोन की कीमत 17,999 रुपए कर दी गई है। अब iPhone 8 की कीमतें भी कम हो चुकी हैं।

Advertisement

Amazon से खरीदें Reliance JioPhone

Amazon India पर हुई फोन की लिस्टिंग में iPhone 8 का 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल 54,999 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 9,000 रुपए कम हुई है। बता दें कि यह प्राइस कट केवल अमेज़न इंडिया पर ही दिखाया गया है। जबकि अन्य रिटेलर्स इस फोन को 64,000 रुपए के आस-पास बेच रहे हैं। वहीं फोन की कीमत कलर वैरिएंट पर भी निर्भर करती है।

Advertisement

Xiaomi Mi A1 पर आया Android 8.0 Oreo अपडेट

इसके अलावा अमेज़न इंडिया पर ही 9000 रुपए के डिस्काउंट के साथ 1,500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। यह कैशबैक ग्राहकों को ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड के EMI ऑप्शन पर मिलेगा। iPhone 8 पर यह डिस्काउंट अब दिया जा रहा है जब इम्पोर्ट ड्यूटी लगने के कारण आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X की कीमतें बढ़ गई थीं।

Advertisement

आईफोन 8 सितम्बर में लॉन्च किया गया था, इस फोन की कीमत तब 64जीबी वैरिएंट के लिए 64,000 रुपए की थी। फोन में 4.7 इंच रेटिना HD डिस्प्ले है, इसका रेजोल्यूशन 1334*750 पिक्सल है और इसमें ट्रू टोन का सपोर्ट दिया गया है। फोन में टच आईडी भी है जो कि फिंगरप्रिंट का काम करती है।

यह स्मार्टफोन मेटल और ग्लास डिज़ाइन में आता है, इस फोन में ग्लास बॉडी की मदद से वायरलेस चार्जिंग भी दी जाती है। आईफोन 8 में लेटेस्ट ऐपल ए11 बायोनिक चिप है जो कि डेडिकेटेड न्यूरल इंजन और M11 मोशन को-प्रोसेसर के साथ आती है। A11 बायोनिक चिप सबसे फ़ास्ट मोबाइल चिपसेट है जो फिलहाल मार्केट में उपलब्ध है। यह डिवाइस iOS 11.2 और IP67 सर्टिफाइड है। यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

Apple iPhone 8 64GB variant gets a price cut of Rs. 9,000; costs Rs. 54,999 on Amazon. There are some extra discounts too. Read more in detail in Hindi.