अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर फेस्टविल सेल का आज आखिरी दिन, इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बेस्ट डिस्काउंट ऑफर


अमेज़न और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल जारी है। अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल 2020 और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2020 में कई अलग अलग स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप अपने फोन को अपग्रेड या चेंज करने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल का आज आखिरी दिन है लेकिन अमेज़न की सेल पूरे महीने तक चलेगी।

Advertisement

Flipkart Big Billion Days 2020 sale - बेस्ट ऑफर्स

आज हम आपको कुछ अच्छे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सेल के दौरान खरीद सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर एक स्पेशल प्रोग्राम भी ऑफर किया जा रहा है। जिसके तहत कस्टमर्स एक छोटी-सी रकम अदा करके स्मार्टफोन को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते है और फिर अगले साल इसे स्वैप कर सकते हैं।

Advertisement
iPhone XR (Rs. 38,999)

iPhone 11 Pro के अलावा आप iPhone XR को 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी एमआरपी 52,500 रुपये है। भारत में लॉन्च होने के बाद ये फोन की सबसे कम कीमत है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 16,400 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

iPhone 11 Pro (Rs. 79,999)

फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन के कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 11 Pro (एमआरपी 1,06,600 रुपये) को आप सिर्फ 79,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना फोन देते हैं तो आपको 16,400 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलेगा।

Samsung Galaxy Note 10 Plus (Rs. 54,999)

फ्लिपकार्ट सेल में Samsung Galaxy Note 10 Plus की कीमत में भी कटौती की गई है। जहां इसका असल प्राइस 85,000 रुपये है, सेल में आप इसे 54,999 रुपये में घर मंगा सकते हैं। एक्सचेंज में आपको फोन पर 16,400 रुपये की छूट दी जाएगी। वहीं, 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' के तहत आपको 16,500 रुपये की भी छूट मिल रही है जिसके बाद ये फोन आपको 38,998 रुपये में मिल जाएगा। अगले साल बकाया राशि देकर आप इसे हमेशा के लिए अपना बना लेंगे या फिर अगली सेल में एक्सचेंज भी करा सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 Plus (Rs. 49,999)

Samsung Galaxy S20+ सेल में 49,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं, 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' के तहत इस फोन को आप 35,198 रुपये में अपना बना सकते हैं, वहीं एक साल बाद आपके बाद इसकी फुल पेमेंट करने व एक्सचेंज करने का विकल्प होगा। बता दें कि फोन की MRP 83,000 रुपए है।

Poco M2 Pro (Rs. 12,999)

पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। पोको कंपनी के इस नए फोन के बारे में हमने एक डीटेल स्टोरी करके बताया था कि एक मिडरेंज में ये फोन काफी शानदार है। इस फोन का कैमरा से लेकर बैटरी तक सभी स्पेसिफिकेशंस काफी बेहतर है।

Amazon Great Indian Festival 2020 sale - बेस्ट ऑफर्स

iPhone 11 (Rs. 49,999)

अमेज़न ग्रेट इंडियान सेल में iPhone 11 47,999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। जबकि इसकी असल कीमत 64,900 रुपये है। वहीं, आपको अमेज़न की लिस्टिंग के अनुसार बॉक्स में ईयरपॉड्स और पावर एडाप्टर भी मिलेंगे, जिसका मतलब है कि ये नए एमआरपी स्टिकर वाली नई यूनिट्स नहीं हैं।

OnePlus 8 (Rs. 39,999)

वनप्लस 8 के 6 जीबी, 128 जीबी स्टोरज वाले वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है। अगर आप एचडीएफसी बैंक यूज़र हैं तो आपको 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 16,400 रुपये तक का भी डिस्काउंट मिल रहा है।

Redmi Note 9 Pro (Rs. 12,999)

इस फोन पर पहली बार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन की एमआरपी 14,999 रुपये है जबकि सेल में आप इसे 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में 11,950 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy M51 (Rs. 22,499)

Samsung Galaxy M51 को भी अमेजॉन की सेल का हिस्सा बनाया गया है। 28,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 22,499 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं एक्सचेंज ऑफर में 16,400 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Oppo A52 (Rs. 15,990)

Oppo A52 को आप ग्रट इंडियन सेल में सिर्फ 15,990 रुपये में घर मंगा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को 11,950 रुपये और सस्ता बनाया गया है। इसकी असल कीमत 20,990 रुपये है।

Samsung Galaxy S20 FE (Rs. 45,999)

इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया है। फोन को आप 45,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपए की छूट मिलेगी। पुराने फोन को बदलने पर 16,400 (अधिकतम) रुपये की छूट भी ऑफर की जा रही है।

Best Mobiles in India

English Summary

Amazon and Flipkart's festive sale continues. Amazon Great Indian Sale 2020 and Flipkart Big Billion Days 2020 are offering huge discounts on many different smartphones. In such a situation, if you are thinking of upgrading or changing your phone, then this is a great opportunity for you.