एयरटेल उपभोक्‍ता हो जाएं सावधान, बंद हो सकती है 3जी सर्विस


अगर आप कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, यूपी, केरला या फिर मध्‍यप्रदेश में रहते हैं और एयरटेल की 3जी सर्विस प्रयोग कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए क्‍योंकि कभी भी आपकी 3जी सर्विस बदं हो सकती हैं। दिल्‍ली हाई कोर्ट ने टेलिकॉम विभाग के उस आदेश पर स्‍टे ऑर्डर लगा दिया था जिसमें भारती को इन सभी सर्किलो में 3जी सर्विस देने से रोका गया था।

Advertisement

रिलायंस कंप्‍यूनिकेशन के अनुसार देश में भारती के डेटा सर्विस देने से उसके बिजनेस पर बुरा असर पड़ रहा है। हम आपको बता दें कि दूरसंचार विभाग ने 15 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें भारती एयरटेल को 3जी इट्रा-सर्किल रोमिंग सुविधा देने से रोक दिया था।

Advertisement

दुरसंचार विभाग ने एयरटेल को कहा था कि वो उन सात सर्किल में 3जी इट्रा-सर्किल रोमिंग सुविधा देना बंद कर दे, जिनके स्पेक्ट्रम उनके पास नहीं है। इतना ही नहीं एयरटेल पर 350 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था। हालाकि ये जुर्माना एयरटेल को कब तक देना था इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

Best Mobiles in India

Advertisement