इस लेटेस्ट फोन की कीमत है 499 रुपए, जानिए कब और कैसे खरीद सकते हैं!


भारतीय फीचर फोन निर्माता Detel Mobiles ने BSNL के साथ मिलकर नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो कि कई आकर्षक ऑफर्स के साथ आता है. इस नए फोन का नाम Detel D1 रखा गया है और इसे बीएसएनएल के ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. फोन की कीमत 499 रुपए रखी गई है. यह ऑफर 23 दिसंबर से उपलब्ध है.

Advertisement

Detel D1 एक फीचर फोन है, जिसे 'Most Economical Feature Phone' कहा गया है. इसमें यूज़र्स को बीएसएनएल के ऑफर्स भी मिलेंगे.

Advertisement

Honor 7X की बैटरी देती है लॉन्ग-लास्टिंग बैकअप

इसका प्रीपेड पैक यूज़र्स को 103 रुपए का टॉकटाइम देगा, इसके साथ फोन में कॉल रेट 15 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से होंगी जो कि बीएसएनएल से बीएसएनएल के लिए है. अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग रेट 40 पैसा प्रति मिनट होगा. इस ऑफर में यूज़र्स को पर्सनल रिंग बैक टोन भी मिलेगी जिसकी कीमत 28 रुपए होगी.

Advertisement

जियो का धमाका, लॉन्च किया हैप्पी न्यू इयर 2018 प्लान

Detel D1 एक सिंगल सिम फीचर फोन है. इस फोन में 1.44इंच का मोनोक्रोम डिस्प्ले दिया गया है. फोन की बैटरी 650mAh की है. Detel D1 में अन्य फीचर फोन की तरह ही टॉर्च लाइट, फोनबुक, FM रेडियो, स्पीकर और वाइब्रेशन मोड फीचर दिए गए हैं.

बीएसएनएल के साथ Detel D1 की यह साझेदारी जियोफोन से लेकर हाल ही में लॉन्च हुए एयरटेल और वोडाफोन के कई फोन को टक्कर दे सकती है. इस फोन की खास बात इसकी कीमत है, जो कि 500 रुपए से भी कम है. ऐसे में कंपनी के लिए ग्राहकों को आकर्षित करना बेहद आसान हो सकता है.

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

BSNL and Detel launched a phone Detel D1 at Rs. 499. Read more detail in Hindi.