BSNL ने अपने एक प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा दोगुना डाटा


टेलिकॉम सेक्टर काफी ज्यादा बदल गया है। जहां पहले टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को प्लान काफी महंगी कीमतो में उपलब्ध कराती थी, आज वहीं कंपनियां एक से बढ़कर एक सस्ते प्लान्स को पेश करके यूजर्स को सहूलियत दे रही है। वहीं बीएसएनएल ने भी समय के साथ अपने प्लान्स में काफी बदलाव किया है। उतना ही नहीं, कंपनी ने यूजर्स की जरुरतो को ध्यान में रखते हुए कई सारे नए प्लान्स भी पेश किए हैं। बता दें, इस बार बीएसएनएल ने अपने दो पोस्टपेड प्लान में बदलाव किया है। जिसमें कंपनी ने प्लान में मिलने वाला डाटा को दो गुना कर दिया है।

Advertisement

डाटा में बढ़ोतरी

कंपनी के यह दो पोस्टपेड प्लान 525 रुपये और 725 रुपये की कीमत के साथ आते हैं। बता दें, कंपनी अपने 525 रुपये प्लान में कंपनी पहले 15जीबी डाटा पेश कर रही था। जिसे बढ़ाकर 40जीबी डाटा प्रति माह कर दिया गया है। वहीं 725 रुपये के पोस्टपेड प्लान का डाटा बढ़ा कर 50जीबी कर दिया है। 525 रुपये और 725 रुपये के प्लान में हुए ये बदलाव पेन-इंडिया बेसिस पर उपलब्ध है।

Advertisement

BSNL ने अपने पांच प्लान्स में किया बदलाव, यूजर्स को होगा डबल फायदा

Telecom Talk से पता चलता है कि BSNL अपने 525 रुपये के पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को 80जीबी डाटा के साथ 200जीबी तक की डाटा कैरी फॉर्वड सर्विस उपलब्ध करा रहा है, लेकिन यह बैनिफिट केवल कोलकाता सर्किल में उपलब्ध है। इन प्लान में 100 SMS के साथ अनलिमिडेट वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। कंपनी अपने प्लान्स के साथ यूजर्स को एक साल का अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्शन भी दे रही है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

BSNL has also made considerable changes in its plans over time. Not only this, the company has introduced several new plans keeping in mind the users' needs. Let me tell you, this time BSNL has made changes in its two postpaid plans. In which the company has doubled the data found in the plan.