1 साल के लिए BSNL ने लॉन्च किया सबसे सस्ता प्लान


पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी है कि कंपनी ने इसे पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। बीएसएनएल का स्पेशल टैरिफ वाउचर 1,999 रुपए का है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का भी फायदा दे रही है।

Advertisement

बीएसएनएल का ये टैरिफ वाउचर 1,999 रुपए का है। कंपनी ने इस प्लान को फिलहाल चैन्नई और तमिलनाडू सर्किल में पेश किया है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को 3जी स्पीड पर हर रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा के अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स का फायदा भी मिलेगा।

Advertisement

बता दें कि दिल्ली और मुंबई में कॉल्स पर रोमिंग चार्ज लगेगा। इसके अलावा कस्टमर्स को हर रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस भी मिलेंगे। अनलिमिटेड वॉयस कॉल में हफ्ते या महीने के लिए किसी तरह की लिमिट नहीं होगी। कंपनी ने इस प्लान को प्रमोशलन प्लान की तरह पेश किया है, जो 25 जून 2018 से 22 सितंबर 2018 तक वैध है। 365 दिनों के लिए हर रोज 2 जीबी डेटा के हिसाब से इस प्लान में यूजर्स को कुल 730 GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कुल 36,500 एसएमएस का भी फायदा मिलेगा।

Advertisement

बीएसएनएल ने इस प्लान के जरिए जियो के 1,999 रुपए के प्रीपेड प्लान को काउंटर करने की कोशिश की है। ये प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 125 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस का फायदा भी मिलता है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को जियो और फ्री जियो ट्यून्स पर एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Advertisement

दोनों प्लान की तुलना करने पर समझा जा सकता है कि बीएसएनएल इस प्लान में अपने यूजर्स को ज्यादा फायदा पहुंचा रही है। फिलहाल चैन्नई और तमिलनाडू सर्किल में ये प्लान पेश किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही बाकी सर्किल में भी इस प्रमोशनल प्लान को पेश कर सकती है।

Best Mobiles in India

English Summary

BSNL has launched its prepaid plan with 365 Days validity. the plan is offering Data, call and sms benefits.