क्‍या भारत के अलावा दूसरे देशों में जियो यूज़ कर सकते हैं ?


ये सवाल जितना कठिन पढ़ने के लगता है इसका जवाब उतना ही आसान, जी हां बिल्‍कुल जियो सिम भारत के बाहर कहीं भी यूज़ किया जा सकता है। बस इसके लिए आपको इंटरनेट रोमिंग प्‍लान रिचार्ज करवाना होगा जो जियो की साइट www.jio.com में आपको मिल जाएगा।

Advertisement

जियो के इंटरनेशनल रो‍मिंग प्‍लान में कुल 20 देशों के लिए पैक उपलब्‍ध हैं जो 575 से शुरु है और अधिक्‍तम 5751 रु तक जाते हैं, इन प्‍लान्‍स की वैलेडिटी 1 दिन से शुरु होकर 30 दिनों तक मिलती है।

Advertisement

पढ़ें: कैसे चेक करें फोन में जियो, एयरटेल, वोडाफोन की इंटरनेट स्‍पीड ?

इसके अलावा इसमें एक सिंगल पैक का ऑप्‍शन भी दिया गया है जिसकी कीमत 1211 रु इसमें 170 देशों में जियो सिम यूज़ किया जा सकता है साथ ही 30 दिनों की वैलेडिटी भी मिलती है।

जियो के अलावा अगर हम दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटरों के रोमिंग प्‍लान्‍स पर नज़र डालें तो वोडाफोन में इनकी शुरुआत 575 रु से होती है जिसमें 1 दिन की वैलेडिटी मिलती है वहीं 28 दिनों की वैलेडिटी वाला रिचार्ज 5751 रु का उपलब्‍ध है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

if you are confuse about jio roaming plans or you have question in your mind can we use jio outside india so answer is yes.