छत्तीसगढ़ सरकार की योजना: महिलाओं और छात्रों को जियो कनेक्शन के साथ मिलेंगे स्मार्टफोन


आए दिन सरकार कोई ना कोई योजना निकालती रहती है। जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस ओर अपना एक अनोखा कदम बढ़ाया है। इस नई स्कीम के चलते सरकार महिलाओं और स्टूडेंट्स को 50 लाख स्मार्टफोन बांटेगी। जिसमें से 45 लाख स्मार्टफोन महिलाओं को तो वहीं 5 लाख स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं को बांटे जाएंगे।

Advertisement

यह सभी फोन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के होंगे। माइक्रोमैक्स ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ 1500 करोड़ की डील साइन की है। इससे पहले भी कई राज्यो में ऐसी योजनाओं को लागू किया गया था। जिसके तहत लोगों को स्मार्टफोन बांटे गए थे। राजस्थान में भी भामाशाह कार्ड पाने वाले परिवारों को मात्र 501 रुपये में स्मार्टफोन दिया जा रहा है। हालांकि, इस राशि को 3 साल बाद कार्ड धारक को वापस लौटा दिया जाएगा। जिसका कई लोग फायदा उठा रहें हैं।

Advertisement

क्या है छत्तीसगढ़ सरकार की स्मार्टफोन योजना

स्मार्टफोन बांटने के साथ-साथ सरकार यूजर्स को और भी कई फायदे दे रही है। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को जियो सिम भी मिलेगा। जिससे वह जियो के प्लान्स का पूरी तरह से लाभ उठा सकेंगे। पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि इस साल योजना को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने आप में 1500 करोड़ रुपये की डील को अंजाम दिया है। जिसके चलते जुलाई के आखिरी से स्मार्टफोन बांटे जाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। यह स्कीम सभी को जोड़े रखने के लिए काफी मददगार साबित होगी। इसी के साथ पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए सरकार ने 10 हजार कैंप लगवाएं हैं। जिससे लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उसी के साथ ही इन कैंप में स्मार्टफोन में जियो कनेक्शन एक्टिवेट किया जा रहा है।

Advertisement

कैसा होगा स्मार्टफोन

सरकार द्वारा दिए जा रहे फोन में महिलाओं को 45 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। जिसकी स्क्रीन 4 इंच की होगी। फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज भी दिया जाएगा। वहीं, अगर बात की जाए छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले स्मार्टफोन की तो उसमें 5 इंच की स्क्रीन दी जाएगी। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। जियो का फायदा देते हुए यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा के साथ 100 मिनट कॉलिंग और हर महीने के लिए 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है।

Best Mobiles in India

Advertisement

English Summary

On the day the government keeps taking any plans. The Chhattisgarh government has also stepped up its own unique step. Due to this new scheme, the government will distribute 50 lakh smartphones to women and students. Of which 45 lakh smartphone women will be distributed to 5 lakh smartphone students.