वो 5 सवाल जो जियो फोन 2 खरीदने से पहले जहन में आते हैं ?


जियो का नाम आते ही हम फ्री कॉल, फ्री इंटरनेट की बातें करना शुरु कर देते हैं और खंगालने लगते हैं कौन सा प्‍लान हमारे लिए ज्‍यादा सस्‍ता पड़ेगा इसी तरह जियो फोन की बात करें तो हमारे जहन में तरह-तरह के सवाल घर करने लगते हैं आज हम उन्‍हीं सवालों के जवाब आप तक पहुंचाने लाएं हैं। इसके अलावा अगर आपके मन में जियो फोन 2 को लेकर कोई और सवाल है तो हमें कमेंट करके बताएं हम उसे अपने इस लेख में शामिल भी करेंगे।

Advertisement

सवाल :जियो फोन 2 क्‍या है और ये अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कितना अलग है ?

जियो फोन 2 अपने पिछले मॉडल का अपग्रेडेड मॉडल है जिसमें फुल क्‍वार्टी कीबोर्ड के अलावा कई दूसरे फीचर दिए गए हैं जैसे इसमें फेसबुक, व्‍हाट्सएप के अलावा इंटरनेट यूज़ किया जा सकता है साथ ही इसमें एक खास फीचर दिया गया है जिसकी मदद से फोन को टीवी से कनेक्‍ट करके जियो टीवी और मूवी बड़ी स्‍क्रीन पर देखी जा सकती है। अगर इसके बारे में आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो www.jio.com/en-in/jiophone2 में जा कर देख सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: जियोफाई MiTV4A ऑफर, पाएं 2200 रु का कैशबैक

सवाल : जियो फोन 2 कहां से मिलेगा, इसे कैसे खरीद सकते हैं ?

जियो फोन 2 jio.com और MyJio एप में जाकर खरीदा जा सकता है इसके लिए jio.com/MyJio में जाकर या फिर Jio.com वेबसाइट में जाकर जियो फोन 2 सलेक्‍ट करना होगा इसके बाद अपने घर या फिर जिस पते पर जियो फोन 2 मंगाना चाहते हैं वहां का पिन कोड डालकर आगे की की स्‍टेप फॉलो करनी होगी इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी जैसे फोन नंबर, ई-मेल, मोबाइल नंबर ये सभी डीटेल भरने के बाद 2999 रु ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। पेमेंट कंर्फम होने के बाद आपको SMS और मेल द्वारा इसकी जानकारी दे दी जाएगी।

Advertisement

सवाल : जियो फोन 2 में कौन-कौन सी ऐप मिलेंगी ?

ये सवाल अक्‍सर उन लोगों के जहन में आता है जो अपना पहला जियो फोन अपग्रेड करना चाहते हैं। नए जियो फोन मॉडल में नीचे दी गई सभी ऐप मिलेंगी इसके अलावा जियो एप स्‍टोर से दूसरी ऐप भी इंस्‍टॉल की जा सकती हैं।

• MyJio
• JioMusic
• JioTV
• JioCinema
• JioXpressNews
• JioVideoCall
• JioPay
• JioGames

Advertisement

ये भी पढ़ें: जियो फोन 2 की वो खास बातें तो इसे स्‍मार्टफोन के करीब लाती हैं

सवाल :जियो फोन 2 से वीडियो कॉल कैसे कर सकते हैं ?

जियो फोन 2 में वीडियो कॉल करना आसान है इसके लिए आपके फोन में जियो वीडियो कॉल एप पहले से इंस्‍टॉल होगी जिसकी मदद से आप दूसरे जियो यूजर को वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा JioChat एप से भी वीडियो कॉल की जा सकती है। जियो चैट आईओएस और एंड्रायड स्‍मार्टफोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड की जा सकती है। अगर आप जियो फोन से वीडियो कॉल करने जा रहे हैं तो ध्‍यान रहे आपके जियो कांटेक्‍ट में उसका फोन नंबर सेव होना चाहिए।

Advertisement

सवाल :क्‍या में JioPhone2 को वाई-फाई से कनेक्‍ट कर सकता हूं ?

जी हां बिल्‍कुल जियो फोन 2 में वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है साथ ही इसे जियो मीडिया केबल की मदद से टीवी में भी कनेक्‍ट किया जा सकता है।

Best Mobiles in India

English Summary

Reliance Jio announced that the JioPhone launched last year will get WhatsApp, Facebook and YouTube support. These apps are customized specifically for the Reliance JioPhone. Today we are going to tell you 5 Common jio phone 2 related Questions and Answers which every user wants to know.