Corornavirus Update की वजह से सभी ट्रेन हुई रद्द, IRCTC सभी को ऑनलाइन वापस करेगा पैसा


कोरोना वायरस ने पूरे देश में अपना कहर फैला रखा है। इस बीमारी का भयंकर असर और डर इतना है कि इस वक्त पूरा देश लॉकडाउन हो गया है। इस बीमारी की वजह से भारत के इतिहास में पहली बार सभी एक्सप्रेस और लोकल पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

22 मार्च के रात 11:59 तक जो ट्रेन अपने स्टेशनों से खुली है वो अपने स्थान पर पहुंच कर वहीं रूक जाएगी और दोबारा नहीं खुलेगी। इसका मतलब है कि 23 मार्च की पहली घड़ी से 31 मार्च तक कोई भी ट्रेन नहीं खुलेगी। ऐसे में कोई भी आदमी कहीं जा नहीं पाएंगे और इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकेगा।

Advertisement

31 मार्च तक सभी ट्रेन रद्द

भारत में कोरोनावायरस के बढ़ते केस को देखते हुए रेल मंत्रालय ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा सभी लोकल और मेट्रो ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। अब ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 31 मार्च तक की अपने-अपने ट्रेनों में टिकट बुक कराई थी। अब रेलवे में उनकी ट्रेन टिकट के पैसे लौटाने के लिए नई व्यवस्था की है।

Advertisement

दरअसल, रेलवे ने पैसे लौटाने के लिए नियमों को आसान कर दिया है। जिन यात्रियों ने 21 मार्च से 21 जून तक टिकट बुक कराई हैं, उनके टिकट कैंसल कराने के लिए यात्रियों को स्टेशन नहीं जाना होगा। टिकट रिफंड करने के लिए यात्रियों को स्टेशन नहीं जाना होगा। इसके अलावा यात्री अपने ई-टिकट को घर बैठे ऑनलाइन कैंसल भी करा सकते हैं।

Advertisement

ई-कैंसल होगी सभी टिकट

इसके अलावा रेलवे ने ऐलान किया है कि इस दौरान जो भी टिकट कैंसल कराएंगे, उनसे किसी भी तरह का कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं काटा जाएगा। इसके अलावा लोग काउंटर पर टिकट दिखाकर भी अगले तीन दिनों में अपना टिकट कैंसल करा सकते हैं।

कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में अब तक 427 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं। इस बीमारी ने अब तक भारत में 8 लोगों की जान चली गई है। इस बीमारी से दुनियाभर में 14,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 3 लाख लोगों इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

Best Mobiles in India

English Summary

The corona virus has spread its havoc across the country. There is so much fear and fear of this disease that at this time the whole country is under lockdown. Due to this disease, for the first time in the history of India, all express and local passenger trains have also been canceled. Now Railway and IRCT have been given the facility to e-cancel tickets for all passengers.